ऐसे डाउनलोड करके किसी भी समय ऑफलाइन भी देखें Youtube Videos

ऐसे डाउनलोड करके किसी भी समय ऑफलाइन भी देखें Youtube Videos
HIGHLIGHTS

क्या आप यूट्यूब के विडियो डाउनलोड कर पाते हैं? अगर नहीं तो आइये जानते हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।

कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा, जब आपके डाटा पैक ने आपका साथ छोड़ दिया होगा, अगर आप प्रीपेड ग्राहक हैं तो अक्सर आपके साथ ऐसा हो सकता है। लगभग एक महीने के बाद आपका डाटा ख़त्म हो जाता है। वैसे तो आजकल डाटा रोलऑवर की प्रथा चलन में है लेकिन बहुत से ऐसे लोग होंगे जो इसके बारे में अभी तक भी नहीं जानते हैं। अब जब आपके पास डाटा बचा ही नहीं है तो इसका मतलब है कि आप इंटरनेट से काफी दूर हैं। 

अब आप इंटरनेट का इस्तेमाल जब तक नहीं कर सकते हैं, जब तक की आप अपने नंबर पर रिचार्ज न कर लें। अब ऐसे में ऐसा भो होता होगा कि आप कुछ भी देख पायें, अगर आप ऑनलाइन नहीं हैं तो आप विडियो आदि भी नहीं देख सकते हैं, अब अगर आप सफ़र कर रहे हैं, और रिचार्ज का कोई साधन आपके पास नहीं है तो मानिए यह तो आपकी किस्मत ही ख़राब है। हालाँकि अब आपके साथ अगर ऐसा होता है, तो आपके मनोरंजन के लिए आपके पास बहुत से विडियो होने वाले हैं। 

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे Youtube के विडियो डाउनलोड कर सकते हैं, और इसके बाद इन्हें डाटा ख़त्म होने पर या ऑफलाइन होने पर भी देख सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। Youtube में तो विडियो डाउनलोड का कोई ऑप्शन ही नहीं होता है, हालाँकि ऐसे कई तरीके हैं जिनके माध्यम से आप यूट्यूब के किसी भी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। आपने में से बहुत से लोग इस बारे में जानते भी होंगे लेकिन जो नहीं जानते हैं उनके लिए यह जानकारी काफी जरूरी होने वाली है। आइये अब शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर हम ऐसा कैसा कर सकते हैं। 

Youtube App से डाउनलोड करें विडियो

फिर चाहे आप एंड्राइड पर हो या iOS पर, आप बड़ी आसानी से Youtube के App में जानकारी भी ऐसा कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

1. अपने स्मार्टफोन में Youtube App को ओपन करें।
2. अब किसी भी विडियो को ऐप में ओपन करें।
3. अब आपको शेयर और ऐड टू बटन के बीच में डाउनलोड बटन नजर आयेगा।, हालाँकि यह आपको तभी नजर आने वाला है, जब विडियो के क्रिएटर ने डाउनलोड को अलाओ किया हो।
4. अब जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर टैप करते हैं, यह विडियो अपने आप ही आपके फोन में सेव होई जायेगा, और आप इसे कभी भी देख सकते हैं।

हालाँकि इस प्रणाली ने सभी विडियो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं लेकिन यह सबसे आसान तरीका है किसी भी यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करने का। हालाँकि इसके अलावा भी कई ऐसे वेबसाइट और एप्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए आपको काफी परेशानी आ सकती है। अगर आपके पास भी यूट्यूब की विडियो डाउनलोड करने का कोई आसान तरीका है तो हमें यहाँ नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर बताएं। अगर वह तरीका हमें पसंद आता है तो उसे भी हम अपने अगले लेख में शामिल करने वाले हैं। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo