अब आप Google Maps में ऑटोरिक्शा मोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, आपको बता दें कि एक नए फीचर के तहत इस नए फीचर को गूगल मैप्स में शामिल किया गया है। इस नए फीचर के तहत अब आप गूगल मैप्स में ऑटोरिक्शा में निर्धारित किराया और रूट आदि के बारे में आसानी से जान सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप कैसे गूगल मैप्स में ऑटोरिक्शा मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खास बातें:
Google Maps में आया नया ऑटोरिक्शा मोड
गूगल मैप्स के ऑटोरिक्शा मोड में अब आप निर्धारित किराया और ट्रैफिक रूट की जानकारी भी ले सकते हैं
अभी के लिए गूगल मैप्स का ऑटोरिक्शा मोड मात्र दिल्ली और एंड्राइड के यूजर्स तक ही सीमित है
Google ने अपने Google Maps में एक नए मोड को शामिल किया है, इस नए फीचर को कंपनी की ओर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट मोड के अंदर एक सेक्शन के तौर पर शामिल किया गया है। इसका नाम ऑटोरिक्शा मोड है, और जैसे ही इसके नाम से ही पता चल रहा है। यह आपको निर्धारित रास्ते और इसके अलावा किराया भी दर्शाने वाला है। अर्थात् अब आप ऑटोरिक्शा मोड पर भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा यह आपको रूट आदि दिखाने के साथ साथ किराया भी बताने वाला है। इसके माध्यम से आपका काम अब और भी आसान होने वाला है, अर्थात् आप ऑटोरिक्शा में भी एक सुलभ जर्नी को कर सकते हैं।
इस नए फीचर को यानी गूगल मैप्स के नए ऑटोरिक्शा फीचर को आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेक्शन में देखने वाले हैं। इसके अलावा आप इसे कैब मोड जो गूगल मैप्स में मौजूद हैं, में भी देख सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि यह पूरी तरह से दिल्ली पुलिस के द्वारा शेयर किये गए आधिकारिक फेयर मॉडल और निर्धारित ट्रिप रूट पर आधारित है।
अभी तक क्या होता आया है कि कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपको पता नहीं चलता है कि आपको कितनी दूरी पर जाना है, और वहां जाने के लिए आपसे कितना किराया लिया जाने वाला है। हालाँकि अब आपकी इस समस्या का हल बड़ी आसानी से हो जाने वाला है। इस फीचर से यूजर्स की जर्नी बहुत ही आसान हो जाने वाली है।
यह फीचर यानी गूगल मैप्स का ऑटोरिक्शा मोड मात्र दिल्ली में स्थित यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है, इसके अलावा यह गूगल मैप्स के एंड्राइड वर्जन तक ही अभी के लिए सीमित है। हालाँकि गूगल मैप्स ने कहा है कि आने वाले समय में इसे और अन्य शहरों तक भी बढ़ाया जाने वाला है।
Google Maps में ऑटोरिक्शा मोड कैसे करता है काम?
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल मैप्स के वर्जन को अपने एंड्राइड फोन में जाकर अपडेट करना होगा।
अब जब आप एप्प को ओपन करते हैं, तो आपको गूगल मैप्स में ज्यादा बड़े बदलाव नजर नहीं आने वाले हैं, लेकिन अब आप जैसे ही जहां आपको जाना है इसके विषय में सर्च करते हैं तो यह आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट मोड पर ले जाता है।
अब आपको यहाँ पहले की ही तरह एक UI नजर आता है लेकिन अब आप यहाँ इसमें ऑटोरिक्शा मोड को भी देख सकते हैं। अब जैसे ही आप ऑटोरिक्शा पर क्लिक करते हैं तो आपको निर्धारित किराया, और ट्रैफिक रूट की जानकारी मिल जाती है।
अब आप नेविगेट पर क्लिक करके अपनी ट्रिप की शुरुआत कर सकते हैं, ऐसे ही ऑप्शन को आप कैब मोड में भी अब देख सकते हैं।