बंद होने जा रहा Google Allo App, ऐसे डाउनलोड करें ‘Chat history’

बंद होने जा रहा Google Allo App, ऐसे डाउनलोड करें ‘Chat history’
HIGHLIGHTS

मार्च 2019 के बाद Google अपनी खास मैसेजिंग ऐप Allo को विदाई देने जा रहा है। जी हाँ, इसका खुलासा गूगल ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है और इसके साथ ही यूज़र्स को यह सलाह दी है कि वे अपने कन्वर्सेशन चैट को सुरक्षित रखने के लिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ख़ास बातें:

  • गूगल का मैसेजिंग ऐप है Allo
  • यूज़र्स को चैट डाटा एक्सपोर्ट करने की सलाह
  • सितंबर 2016 में लॉन्च हुआ था Allo ऐप

 

जहाँ बात आती है सर्च की, तो Google की कोई बराबरी नहीं कर सकता है लेकिन यह सर्च इंजन अब अपने एक मैसेजिंग ऐप को बंद करने जा रहा है। गूगल Allo ऐप को मार्च 2019 के बाद बंद कर देगा और इस बात की घोषणा  कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने पेज पर कर दी है।  इसके साथ ही अपने यूज़र्स की सहूलियत के लिए यह सलाह भी दी जल्द ही अपनी कन्वर्सेशन चैट डाउनलोड कर लें जिससे कि उनका कन्वर्सेशन डाटा सुरक्षित रहे।

बता दें कि गूगल ने अपनी यह मैसेजिंग सेवा 2016 में शुरू की थी। बताया जा रहा है कि गूगल को अपने इस ऐप से काफी उम्मीद थी लेकिन उन उमीदों पर यह ऐप खरा नहीं उतर पाया जिससे Google ने यह फैसला लिया। गूगल ने कहा है कि यूज़र्स के पास मार्च तक का ही समय है जिसके बाद यह ऐप बंद हो जायेगा। ऐसे में इस मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल कर रहे यूज़र्स अपनी चैट का सारा डाटा ऐप से export कर लें। गूगल ने अपने पेज पर यह भी कहा है कि उसने इस एप को लॉन्च करने के बाद कई नई चीजों के बारे में जाना है।

अगर बाकी मैसेंजर ऐप्स की  बात करें तो उनकी तुलना में Allo यूज़र्स के बीच ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाया। वहीं अगर Whatsapp से इसकी तुलना करें तो जहाँ व्हाट्सप्प पर आपको वीडियो कालिंग के साथ end to end encryption दिया गया है वहीं इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसे में एक वजह यह भी हो सकती है किAllo यूज़र्स के बीच ज़्यादा नहीं चल पाया और अंत में गूगल ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।

How to download your chats or media on Allo app

आइये जानते हैं कि किस तरह आप  Allo ऐप की अपनी चैट हिस्ट्री को सुरक्षित रखते हुए उसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।  इसके लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके पास Allo ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है। डाउनलोड करने के लिए आपको ये कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

  • अपने एंड्राइड फ़ोन पर Allo ऐप खोलें
  • Menu पर जाएँ और Settings खोलें
  • Chat ऑप्शन पर टैप करें
  • टैप करने के बाद आप के पास दो ऑप्शन आएंगे जहाँ पहला ऑप्शन होगा 'Export messages from chats' जिसमें आपको केवल मैसेज टेक्स्ट ही मिलेंगे
  • दूसरा ऑप्शन होगा 'Export  stored media from chats' जिसमें फोटो, वीडियो और बाकी फाइल्स मिलेंगे
  • इसके बाद उसे store करने के लिए लोकेशन सेलेक्ट करिये जहाँ आपको फाइल्स स्टोर करना है 
  • आपके मैसेज CSV file के रूप में स्टोर होंगे
  • आपके media attachments zip file के रूप में होंगे
  • एक बार डाउनलोड होने के बाद उस लोकेशन पर जाकर आप चेक कर सकते हैं जहाँ अपने अपनाई फाइल्स और डाटा स्टोर की हैं
Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo