इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप पेटीएम से DTH रिचार्ज कर सकते हैं.
पेटीम ऐप के ज़रिए आजकल हम बहुत से ज़रूरी ट्रांजेक्शन पूरे करते हैं, फिर चाहे वो शोपिंग हो, मोबाइल रिचार्ज हो या DTH रिचार्ज. पेटीएम द्वारा रिचार्ज करने से हम घर बैठे अपना काम तो आसान तरीके से कर ही लेते हैं और साथ ही पेटीएम के कैशबैक ऑफर्स और कूपन कोड्स के ज़रिए भी हमें फायदा हो जाता है. अमेज़न इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर दे रहा है डिस्काउंट
अगर आपने हाल ही में पेटीएम इस्तेमाल करना शुरू किया है और आप पेटीएम द्वारा रिचार्ज करने का तरीका नहीं जानते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपको पहले पेटीएम पर रजिस्टर होना होगा.
इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप पेटीएम से DTH रिचार्ज कर सकते हैं.
पेटीएम ऐप खोलकर अपना अकाउंट लॉग इन करें.
यहाँ दिए गए DTH विकल्प पर टैप करें.
ऑपरेटर विकल्प पर जाकर अपना DTH ऑपरेटर चुनें.
यहाँ अपने DTH कनेक्शन से सम्बंधित ज़रूरी जानकारी भरें और प्रोसीड करें.