अक्सर जब डुअल सिम फोन नहीं होता है या बार- बार सिम लेने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से चिढ़ होती है, तो ख्याल आता है कि काश एक सिम से 2 नंबर चलते तो ना 2 फोन लेकर चलना पड़ता और ना सिम के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ती. आप सोचते होंगे कि एक ही सिम से 2 नंबर चलते तो कितना आसान होता. तो चलिए आपके इस ख्याल को हम हकीकत में बदल देते हैं.
जी हां हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसे डाउनलोड कर आप एक ही सिम से 2 नंबर चला सकते हैं. TextMe नाम के इस ऐप को डाउनलोड कर आप एक सिम से 2 नंबर चला सकते हैं. फ्लिपकार्ट इन पावर बैंक्स पर दे रहा है ऑफर्स
सबसे पहले आप गूगल स्टोर में जाकर TextMe ऐप डाउनलोड करें. डाउनलोड के बाद ये कुछ परमिशन मांगेगा जिसे एग्री करें. अब ऐप ओपन कर के नंबर्स के आप्शन में जाएं और कोई एक नंबर चुन लें. नंबर चुनने के बाद इस ऐप से कॉल करने पर आपको चुने हुए नंबर से ही कॉल लगेगा. हां एक व्यक्ति एक ही नंबर चुन सकता है और अगर आप एक से ज्यादा नंबर का चुनाव करते हैं तो आपको चार्ज देना होगा.
इस ऐप के इस्तेमाल के लिए शुरुआत में आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है. आप बस ऐप डाउनलोड कर के कॉलिंग कर सकते हैं, लंबे समय तक आप इसका फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं फिर आपको कोई शुल्क वाला प्लान चुनना होगा. करीब 40 देश के मोबाइल नंबर पर आप मैसेज भेज सकते है. इस ऐप में वीडियो कॉलिंग और HD वॉयस ऑप्शन भी मौजूद है.