इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप आज के समय में सबसे लोकप्रिय ऐप है, अधिकतर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कभी-कभी इस ऐप के ज़रिए लोग आपको काफी परेशान भी करने लगते हैं जैसे हमेशा कोई वीडियो, चुटकुले भेजना और कभी आप इतने व्यस्त होते हैं कि दोस्तों से हमेशा बात भी नहीं कर सकते हैं तो उसके लिए भी आपको शिकायतों का सामना करना पड़ता है. अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल में इन डिवाइसेस पर है मिल रही है छूट
इसके अलावा, अगर आपके कॉलेज या स्कूल की परीक्षा नज़दीक आ रही हो तो भी आप कुछ समय के लिए चाहेंगे कि किसी भी चैट ऐप से दूरी बनाएँ और ज़्यादा से ज़्यादा अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. कुछ यूज़र्स को पता नहीं हो ता है कि किस तरह अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट किया जाता है, यूज़र्स के इस काम को आसान बनाने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है जिसमें बताया गया है कि कैसे आप व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएँ.
अब यहाँ अकाउंट विकल्प चुने.
यहाँ दिए गए डिलीट माय अकाउंट विकल्प को चुनें.
अब अपना मोबाइल नंबर डाल कर डिलीट माय अकाउंट पर टैप करें.