इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप IMO पर अपलोड की गई कोई भी स्टोरी डिलीट कर सकते हैं.
अक्सर जल्दबाज़ी में हम कोई भी काम करते हुए गलतियाँ कर देते हैं. अगर बात करें IMO ऐप के बारे में, तो यहाँ कोई भी स्टोरी ऐड करने के बाद यह 24 घंटों तक लाइव रहती है.
कई बार हम कोई भी स्टोरी ऐड करते समय गलती कर देते हैं या जो इमेज हम शेयर नहीं करना चाहते थे उसे शेयर कर देते हैं. इसके बाद ये समस्या रहती है कि कैसे इस स्टोरी को डिलीट किया जाए, इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर के आप IMO पर अपडेट की कोई स्टोरी डिलीट कर सकते हैं.
अपने फोन में IMO ऐप खोलें और माय स्टोरी विकल्प पर जाएँ.
जो स्टोरी आपने ऐड की है उसे डिलीट करने के लिए स्क्रीन के नीचे मौजूद डिलीट आइकॉन पर टैप करें.
इस तरह आप IMO ऐप पर डाली कोई भी स्टोरी डिलीट कर सकते हैं.