हम इस आर्टिकल में शेयरइट की ट्रांसफर हिस्ट्री क्लियर करने का तरीका बता रहे हैं.
शेयरइट एक ऐसा ऐप है जिसके ज़रिए आप दो ऐसे स्मार्टफोंस के बीच फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं जो वाई-फाई सपोर्ट करते हों. इस ऐप के द्वारा फोटो, वीडियो, म्यूज़िक, कॉन्टेक्ट्स और अन्य फाइल्स ट्रांसफर की जा सकती हैं. कुछ लोग प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए अपने ऐप की ट्रांसफर हिस्ट्री हमेशा क्लियर रखना चाहते हैं.
जो यूज़र्स शेयरइट की ट्रांसफर हिस्ट्री क्लियर करने का तरीका नहीं जानते हैं वो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में शेयरइट की ट्रांसफर हिस्ट्री क्लियर करने का तरीका बता रहे हैं.
अपने फोन में शेयरइट ऐप खोलें.
स्क्रीन के टॉप पर दाईं ओर दिए क्लॉक साइन पर टैप करें.
यहाँ हिस्ट्री विकल्प पर जाएँ.
जिस फाइल की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं उसके दाईं ओर मौजूद थ्रीड डॉट्स पर टैप करें.
डिलीट हिस्ट्री पर टैप कर के आप हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं.