इस आर्टिकल में हम अपने फेसबुक अकाउंट की लास्ट एक्टिविटी देखने का तरीका बता रहे हैं.
फेसबुक यूज़र्स को फेसबुक से जोड़े रखने में एक बढ़ा योगदान इसमें शामिल होने वाले नए फीचर्स भी होते हैं. पूरी दुनिया में फेसबुक यूज़र्स मौजूद हैं जो इसके ज़रिए देश-विदेश में रह रहे दोस्तों से जुड़े रहते हैं.
अगर हम बात करें फेसबुक में मौजूद एक्टिविटी लॉग की तो इस फीचर के ज़रिए हम फेसबुक पर अपनी लास्ट एक्टिविटी देख सकते हैं. यहाँ आप फ़िल्टर लगाकर चुन सकते हैं कि आप केवल पोस्ट की एक्टिविटी देखना चाहते हैं या आपको आखिरी बार किस पोस्ट में टैग किया गया वो देखना चाहते हैं, साथ ही आप ऑल विकल्प को चुन कर अपने अकाउंट की सभी तरह की आखिरी एक्टिविटी जान सकते हैं. इस आर्टिकल में हम अपने फेसबुक अकाउंट की लास्ट एक्टिविटी देखने का तरीका बता रहे हैं. अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस
सबसे पहले फेसबुक खोलें और मेनू पर जाएँ.
यहाँ दिए गए एक्टिविटी लॉग विकल्प को चुनें.
अब आप यहाँ अपने अनुसार फ़िल्टर लगा कर अपनी लास्ट एक्टिविटी देख सकते हैं.