इस आर्टिकल के ज़रिए हम यूज़र्स को व्हाट्सऐप की डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) बदलने का तरीका बता रहे हैं.
व्हाट्सऐप लोगों के बीच में एक काफी प्रसिद्ध ऐप है और खासकर की युवा पीड़ी के बीच यह ऐप काफी प्रसिद्ध रहता है. लोग तेज़ी से व्हाट्सऐप की ओर बड़ रहे हैं, यह बातचीत के लिए एक ज़रूरी साधन भी बन गया है. जो लोग शुरुआत में व्हाट्सऐप अकाउंट बनाते हैं उन्हें शुरुआत में कुछ फीचर्स को समझने में परेशानी होती है जैसे बात करें व्हाट्सऐप प्रोफाइल की तो सभी यूज़र्स को पता नहीं होता है कि किस तरह व्हाट्सऐप की प्रोफाइल पिक्चर बदली जाती है. अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल में इन डिवाइसों पर हैं खास ऑफर
प्रोफाइल पिक्चर को डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) के नाम से भी जाना जाता है. इस आर्टिकल के ज़रिए हम यूज़र्स को व्हाट्सऐप की डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) बदलने का तरीका बता रहे हैं. आइए इन स्टेप्स पर एक नज़र डाल लेते हैं.
व्हाट्सऐप प्रोफाइल बदलने के लिए सबसे पहले ऐप खोलकर सेटिंग्स में जाएँ और प्रोफाइल पिक्चर के आइकॉन पर टैप करें.
कैमरा आइकॉन पर टैप करने पर दो विकल्प आएँगे एक गैलरी और एक कैमरा अगर आप अपनी पुरानी फोटो में से प्रोफाइल पिक्चर लगाना चाहते हैं तो गैलरी विकल्प चुनें. नई तस्वीर क्लिक करने के लिए कैमरे का इस्तेमाल कर के आप नई प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदल सकते हैं.