इस आर्टिकल में हम IMO ऐप पर प्राइवेसी सेटिंग्स बदलने का तरीका बता रहे हैं.
किसी भी सोशल साइट या ऐप का इस्तेमाल करते समय या अन्य ऑनलाइन काम करते समय हम सभी अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं. सभी यूज़र्स अपने अनुसार अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को सेट करते हैं. अन्य सोशल साइट्स ऐप की तरह IMO पर भी आप अपने अनुसार अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स बदल सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम IMO ऐप पर प्राइवेसी सेटिंग्स बदलने का तरीका बता रहे हैं. अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं और अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स बदल सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
प्राइवेसी सेटिंग्स पर जाने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और मेनू विकल्प पर टैप करें.
यहाँ दिए सेटिंग्स विकल्प पर जाएँ.
स्क्रोल डाउन करें और प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें.
लास्ट सीन
लास्ट सीन विकल्प में जाकर आप चुन सकते हैं कौन जान सकता है कि आप आखिरी बार IMO पर कब एक्टिव थे.
प्रोफाइल फोटो
इस विकल्प को चुन कर भी आप अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल पिक्चर देख सकता है.
रीड रिसिप्ट्स
इस विकल्प के ज़रिए आप तय कर सकते हैं कि कौन व्यक्ति जान सकटा है कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है या नहीं.
रियल टाइम चैट
रियल टाइम चैट फीचर के अंतर्गत आप जिस व्यक्ति से चैट कर रहे होते हैं उसके पास आपकी लाइव टाइपिंग शो होगी मतलब जो भी मैसेज आप लिख रहे हैं वो दूसरा यूज़र पढ़ सकता है. रियल टाइम फीचर को डीसिलेक्ट कर के आप इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं.