आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं.
आमतौर पर हम अपने फोन में फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर आदि लॉग इन ही रखते हैं. बार-बार लॉग इन न करने से हम कई बार पासवर्ड भी भूल जाते हैं. कभी-कभी हमें अपना पासवर्ड याद भी होता है, लेकिन किसी अन्य कारण से हम इसे बदलना चाहते हैं और इसका तरीका नहीं जानते हैं तो परेशानी का सामना करना पड़ता है.
हम इस आर्टिकल में इन्स्टाग्राम का पासवर्ड बदलने का तरीका बता रहे हैं. आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं.
ऐप खोलकर अपनी प्रोफाइल पर टैप करें.
ऊपर की ओर टॉप पर दिए थ्री डॉट्स आइकॉन पर टैप करें.
स्क्रोल डाउन कर के चेंज पासवर्ड पर टैप करें.
यहाँ पहले पुराना पासवर्ड डालें और इसके बाद जो नया पासवर्ड सेट करना चाहते हैं वो डालें.
ऊपर की और डन बटन पर टैप करें.
अगर आप अपने इन्स्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं तो लॉग इन स्क्रीन पर फॉरगॉट पर टैप करें और यहाँ यूज़र नेम या ईमेल पर टैप करें. जो ईमेल एड्रेस आपने रजिस्टर किया हुआ है वो डालें और सर्च करें. अगर आपने अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट पहले से फेसबुक अकाउंट से लिंक किया हुआ है तो आप फेसबुक के ज़रिए भी अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.