न्यूज़ फीड प्रेफ्रेंस के ज़रिए हम अपने फेसबुक अकाउंट सेटिंग में बदलाव कर के अपनी पसंद के फेसबुक पेज ढूँढ सकते हैं या जिस पेज या अकाउंट की पोस्ट हम नहीं देखना चाहते हैं तो उसे अनफॉलो कर सकते हैं.
फेसबुक यूज़र्स की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है उसी के साथ फेसबुक में नए फीचर्स भी शामिल होते रहते हैं ताकि यूज़र्स फेसबुक के साथ बने रहें और इसका और अच्छे तरीके से उपयोग कर सकें. फेसबुक पर हमें सभी तरह के पोस्ट देखने को मिलते हैं लेकिन अगर हम चाहें तो न्यूज़ फीड प्रेफ्रेंस का उपयोग कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट इन हेडफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट
न्यूज़ फीड प्रेफ्रेंस के ज़रिए हम अपने फेसबुक अकाउंट सेटिंग में बदलाव कर के अपनी पसंद के फेसबुक पेज ढूँढ सकते हैं या जिस पेज या अकाउंट की पोस्ट हम नहीं देखना चाहते हैं तो उसे अनफॉलो कर सकते हैं. इस आर्टिकल में न्यूज़ फीड प्रेफ्रेंस का उपयोग करने का तरीका बताया जा रहा है, आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
फेसबुक अकाउंट खोलें और मेनू बटन पर टैप करें.
स्क्रोल डाउन कर के न्यूज़ फीड प्रेफ्रेंस विकल्प चुनें.
प्रायोरिटाइज़ हु टू सी फर्स्ट
इस विकल्प को चुन कर आप जिस फ्रेंड या पेज की पोस्ट सबसे पहले देखना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं.
अनफॉलो पीपल टू हाईड देयर पोस्ट
इस विकल्प को चुन कर जिस फ्रेंड की पोस्ट आप देखना नहीं चाहते हैं उसे हाईड कर सकते हैं.
रीकनेक्ट विद पीपल यू अनफॉलोड
इस विकल्प के इस्तेमाल से आप उन यूज़र्स को दुबारा फॉलो कर सकते हैं जिन्हें आप पहले अनफॉलो कर चुके हैं.