फेसबुक एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसे लगभग हर उम्र के लोग इस्तेमाल करते हैं. कुछ अपने मनोरंजन के लिए तो कुछ दोस्तों से टच में बने रहने के लिए और साथ ही कुछ लोग बिज़नेस के लिए भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. अलग-अलग यूज़र की अलग-अलग पसंद होती है और अपने अनुसार सब फेसबुक पर भी सेटिंग्स को अपने अनुसार चुनते हैं. अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस
फेसबुक ऐप सेटिंग में कुछ जनरल सेटिंग्स शामिल होती हैं जैसे न्यूज़फीड में वीडियोज़ ऑटोप्ले होनी चाहिए या नहीं, तस्वीरें या वीडियोज़ HD में अपलोड होना चाहिए आदि. इस आर्टिकल के माध्यम से हम फेसबुक की ऐप सेटिंग बदलने का तरीका बता रहे हैं.