यूज़र्स इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपनी चैट को अपनी पसंद का कलर दे सकते हैं.
फेसबुक मैसेंजेर में ऐसे कई फीचर्स मौजूद हैं जिनकी वजह से लोग इससे जुड़े रहते हैं, फिर चाहे वो ऑडियो वीडियो कॉल हो या स्टीकर्स भेजना या चैट का कलर बदलना. फेसबुक मैसेंजर में चैट करते समय यूज़र्स अपनी पसंद से चैट का कलर बदल सकते हैं. ऐसा नहीं है है कि सभी चैट्स पर एक ही कलर रहेगा, बल्कि हर चैट को एक अलग कलर दिया जा सकता है. फ्लिपकार्ट इन हेडफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट
आज हम इस आर्टिकल में फेसबुक मैसेंजर में चैट का कलर बदलने का तरीका बता रहे हैं. यूज़र्स इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपनी चैट को अपनी पसंद का कलर दे सकते हैं. आइए इन स्टेप्स पर एक नज़र डाल लेते हैं.
मैसेंजर खोल कर उस चैट पर जाएँ जिसका कलर आप बदलना चाहते हैं.
चैट में ऊपर की ओर मौजूद इन्फो बटन पर टैप करें.
यहाँ दिए गए कलर बटन पर क्लिक कर के आप अपनी चैट का कलर बदल सकते हैं.