अगर आप IMO ऐप पर स्टोरीज़ डालने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.
आज के समय में मौजूद सोशल साइट्स हों या ऐप्स, लगभग सभी पर स्टोरी फीचर मौजूद हैं. यह फीचर लोगों को काफी पसंद भी आता है और अपने दोस्तों के साथ यूज़र्स इस फीचर के ज़रिए अपनी पिक्चर्स, स्टेटस शेयर करते हैं. व्हाट्सऐप, हाइक, इन्स्टाग्राम और फेसबुक हो या कोई IMO हो, सभी पर हमें यह फीचर मिलता है.
IMO ऐप पर स्टोरी में तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ हम लिख कर भी स्टेटस शेयर कर सकते हैं. अगर आप IMO ऐप पर स्टोरीज़ डालने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.
अपने फोन में ऐप खोलें और ऐड स्टोरी पर टैप करें.
जो इमेज आप शेयर करना चाहते हैं उसे चुन कर आप शेयर कर सकते हैं.
अगर आप लिख कर कोई स्टेटस स्टोरी पर अपडेट करना चाहते हैं तो स्क्रीन के नीचे दाईं ओर मौजूद A आइकॉन पर टैप करें.