अगर आप एक पर्सनल और एक बिज़नेस अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो दोनों को इस्तेमाल करने के लिए आपको लॉग इन या लॉग आउट नहीं होगा, बल्कि ऐड अकाउंट कर के आप दोनों अकाउंट के बीच स्विच कर के इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन्स्टाग्राम के ऐड अकाउंट फीचर के ज़रिए आप 5 अकाउंट तक ऐड कर सकते हैं. इस अपडेट के ज़रिए अगर आप एक से अधिक इन्स्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो बिना लॉग इन या लॉग आउट किए आप अपने दोनों अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
अगर आप एक पर्सनल और एक बिज़नेस अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो दोनों को इस्तेमाल करने के लिए आपको लॉग इन या लॉग आउट नहीं होगा, बल्कि ऐड अकाउंट कर के आप दोनों अकाउंट के बीच स्विच कर के इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐप खोलकर प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें.
यहाँ दिए गए थ्री डॉट्स आइकॉन पर टैप करें.
स्क्रोल डाउन कर के यहाँ दिए गए ऐड अकाउंट विकल्प पर टैप करें.
यहाँ जो अकाउंट आप ऐड करना चाहते हैं उसका यूज़रनेम और पासवर्ड डालें.
दोनों एकाउंट्स के बीच इस तरह स्विच करें.
अपनी प्रोफाइल पर जाएँ.
स्क्रीन के टॉप पर मौजूद अपने यूज़रनेम पर टैप करें.
जिस अकाउंट पर आप स्विच करना चाहते हैं उस पर टैप करें.