हाथ में भी लेकर घूम सकते हैं ये Mini Cooler, किचन से लेकर बेडरूम तक में कर लें सेट, कीमत भी बेहद काम

हाथ में भी लेकर घूम सकते हैं ये Mini Cooler, किचन से लेकर बेडरूम तक में कर लें सेट, कीमत भी बेहद काम

Top Mini Coolers: गर्मी आ चुकी है. देश के कई ज्यादातर हिस्सों में गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. इससे बचने के लिए आप AC या Coolers ले सकते हैं. हालांकि, अगर आपके यहां जगह की कमी है तो आप Mini Coolers का इस्तेमाल कर सकते हैं. Mini Coolers की कीमत भी कम होती है और आप आसानी से इसे कहीं पर भी सेट कर सकते हैं.

इसका इस्तेमाल आप घर से लेकर ऑफिस डेस्क तक पर कर सकते हैं. Mini Coolers छोटे, पोर्टेबल और दमदार कूलिंग देते हैं. कई Mini Coolers को अभी सस्ते में भी ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है. यहां पर टॉप Mini Coolers के बारे में बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Zenox Mini Cooler

इसको आप कूलिंग का छोटा पावरहाउस भी कह सकते हैं. यह छोटा कूलर घर और ऑफिस के लिए बेस्ट है. इसमें आपको 600ml का वॉटर टैंक मिलेगा जिसे आप कई घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह लंबे वक्त तक ठंडी हवा देता है. कंपनी के अनुसार, इस मिनी कूलर का कूलिंग टाइम मोड के हिसाब से अलग-अलग है. यह मीडियम स्प्रे में 4 घंटे, हाई स्प्रे में 2.5 घंटे और लो स्प्रे में 12 घंटे तक चलता है. इसकी कीमत 2000 के करीब है.

Minikiddo Portable Air Conditioner

इसको आप बजट में बेस्ट मिनी कूलर कह सकते हैं. इसको लगभग 1350 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 3 स्पीड सेटिंग्स हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं. यह आसानी से खुलता और साफ होता है. आप इसमें परफ्यूम डालकर ठंडी हवा को खुशबूदार भी बना सकते हैं. इसको आप स्टडी टेबल, किचन या बेडरूम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Portable 3-in-1 Mini Cooler Case Plus

हमनें इसको ऑल-इन-वन सॉल्यूशन नाम दिया है. 5-स्टार रेटिंग वाला यह कूलर 3 काम करता है – कूलिंग, ह्यूमिडिफायर और एयर प्यूरीफायर. इसमें 3 विंड स्पीड (हाई, मीडियम, लो) और मल्टीकलर LED लाइट्स दिए गए हैं जो माहौल को बेहतर बनाते हैं. पर्सनल इस्तेमाल के लिए यह शानदार ऑप्शन है. इसके लिए आपको 2500 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

Arctic Air Ultra Compact AC Pure Air Cooler by VOFFY

यह मिनी कूलर तो पोर्टेबिलिटी का बादशाह है. इसका हल्का और पोर्टेबल डिजाइन इसे बाहर ले जाने के लिए बेस्ट बनाता है. कंपनी का दावा है कि इसकी Hydro-Chill टेक्नोलॉजी हवा को ठंडा और नम रखती है. इसमें डबल कूलिंग जेट और 7 कलर LED लाइट्स दिए गए हैं. आप बर्फ डालकर कूलिंग को और भी बढ़ा सकते हैं. इसको 2000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo