आज से शुरू होगा इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024, 6G को लेकर होगी बड़ी घोषणा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
भारत में आज से India Mobile Congress (IMC) 2024 कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके अलावा WTSA की मेजबानी भी भारत करने जा रहा है.
भारत पहली बार प्रतिष्ठित World Telecommunication Standardization Assembly (WTSA) की मेज़बानी करने जा रहा है. यह देश के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. डिजिटल तकनीकों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) का यह इवेंट चार साल में एक बार होता है.
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली में भारत मंडपम में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है कि इस साल कार्यक्रम में 190 से ज़्यादा देशों के उद्योग नेताओं, नीति निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों सहित 3,000 से ज्यादा भागीदार शामिल होंगे. ये सभी दूरसंचार, डिजिटल और ICT क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
6G पर आ सकता है बड़ा अपडेट
इस इवेंट में WTSA 2024 एक सहयोगी प्लेटफ़ॉर्म के रूप में काम करेगा. इसमें कई देश एक साथ शामिल होते हैं. इससे अगली पीढ़ी की तकनीकों के भविष्य को लेकर शोकेस किया जाता है. इस बार इसमें 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT), बिग डेटा और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर जानकारी मिलेगी.
IMC 2024: क्या होने वाला है?
India Mobile Congress (IMC) 2024 में देश में नई टेक्नोलॉजी को लेकर जानकारी दी जाएगी. यह कार्यक्रम क्वांटम तकनीक, 5G और 6G के उपयोग, क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, IoT, सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा, ग्रीन तकनीकों, सैटेलाइट संचार और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के प्रोग्रेस को दिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि एशिया के सबसे बड़े डिजिटल तकनीक फ़ोरम के रूप में IMC विभिन्न उद्योगों में नई टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन को दिखाने के लिए एक फेमस मंच बन गया है. इस कार्यक्रम में लगभग 900 स्टार्टअप शामिल होंगे. इसमें 120 से ज्यादा देशों की भागीदारी भी होगी.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile