Canva Down: डाउन हो गया ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva, यूजर्स परेशान
पॉपुलर ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva डाउन हो गया है. इसकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. दुनियाभर में Canva का इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं. खासकर X पर लोग Canva के डाउन होने को लेकर शिकायत कर रहे हैं. इससे ऑनलाइन ग्राफिक्स डिजाइन का काम प्रभावित हो रहा है.
Canva वेबसाइट खोलने पर एरर का मैसेज यूजर्स को दिख रहा है. वेबसाइट डाउन को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर यूजर्स Canva Down की शिकायत कर रहे हैं. इस पर कंपनी का भी रिक्शन आ गया है. कंपनी ने X पर इसको लेकर जानकारी दी है.
We’re on it! We’re aware some people are having trouble accessing Canva. We're working as quickly as we can to get things back up and running. For updates, visit https://t.co/Ba1jBJV7PP. We really appreciate your patience!
— Canva (@canva) November 12, 2024
Canva ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि वह इस पर काम कर रहे हैं. कुछ लोगों को Canva एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. इसको ठीक करने के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. इससे जल्द ही Canva का इस्तेमाल लोग पहले की तरह कर पाएंगे. Canva डाउन पर अपडेट के लिए यूजर्स http://status.canva.com पर जा सकते हैं. लोगों की धैर्य की वह प्रशंसा करते हैं.
Canva लगभग पिछले 30 मिनट से डाउन चल रहा है. इसको लॉगिन करने पर लोग वेबसाइट को ओपन नहीं कर पा रहे हैं. जिन लोगों का अकाउंट पहले से ओपन था उनका अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो गया. फिर एरर मैसेज उन्हें दिखने लगा. हालांकि, कंपनी के बयान के बाद साफ है कि कंपनी साइट को अप करने के लिए लगातार काम कर रही है. साइट ओपन करने पर लोगों को 503 या 500 एरर मैसेज कोड दिख रहा है.
यह पहला मौका नहीं है जब Canva Down हुआ है. इससे पहले भी मार्च 2024 में लोगों को इसे एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी. हालांकि, कुछ समय के बाद ही यह साइट अप हो गया था और लोग इसे बिना दिक्कत के एक्सेस कर पा रहे थे. इस बार उम्मीद की जा रही है जल्द ही वेबसाइट लोगों के अप हो जाएगा.
Update:
हालांकि, कई लोगों के लिए यह अब काम करने लगा है. वह पहले की तरह काम कर रहा है. लेकिन, अभी भी कई यूजर्स को इसको एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. धीरे-धीरे यह ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल सबके लिए काम कर रहा है. अगर आपको भी अभी Canva एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile