Urban Wave Three Smartwatch Review: सस्ते में महंगी एप्पल वॉच का फ़ील देने वाली गजब की स्मार्टवॉच

Urban Wave Three Smartwatch Review: सस्ते में महंगी एप्पल वॉच का फ़ील देने वाली गजब की स्मार्टवॉच
HIGHLIGHTS

Urban Wave Three एक बेहद सस्ती और बेहतर स्मार्टवॉच है।

यह हूबहू एप्पल वॉच की तरह डिजाइन के साथ आती है।

इसमें अच्छे बैटरी और टॉप क्लास फीचर मिलते हैं।

आए दिन बाजारों में स्मार्टवॉच लॉन्च होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। आजकल कंपनी Apple की ही तरह अपने स्मार्टफोन्स के साथ Smartwatch भी लॉन्च करने लगी हैं। हालांकि कुछ कंपनी ऐसी हैं जो केवल स्मार्टवॉच ही पेश करती है। हम सभी एप्पल वॉच को पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं लेकिन हजारों में कीमत होने के कारण खरीद नहीं पाते हैं।

ऐसे में अगर आपके पास एक ऐसा ऑप्शन हो जो आपको केवल ही कम कीमत में मिल जाए तो आपके लिए या किसी के भी लिए एक बेहतरीन खबर हो सकती है।

अगर आपको भी एप्पल वॉच पसंद हैं और आप इसे खरीदने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो आपको कुछ समय के लिए शांत हो जाना चाहिए, क्योंकि बाजार में एक नई वॉच एप्पल वॉच की लुक एण्ड फ़ील के साथ लॉन्च हो चुकी है। असल में, मैं यहाँ Urban Wave Three की बात कर रहा हूँ। इसकी कीमत मात्र 2499 रुपये है।

इस वॉच के साथ आपको एप्पल वॉच की लुक एण्ड फ़ील तो मिलती ही है साथ ही आपको एक ही वॉच में तीन तीन अलग अलग लुक का भी मज़ा मिलता है। असल में इस वॉच के नाम से तो नहीं पता चलता है लेकिन ऐसा जरूर लगता है कि यह तीन यूनीक फीचर या तीन नए स्पेक्स के साथ आती है।

असल में यह तीन लुक के साथ आती है। इसमें आपको रबर स्ट्रैप (सिलिकॉन), मेटल स्ट्रैप और PU लेदर स्ट्रैप का लुक मिलता है। ऐसे में आप इसे एक ट्रेंडी लुक एण्ड फ़ील, फॉर्मल और Analog वॉच की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze 2 5G: इतनी सी कीमत में लॉन्च हुआ 5G फोन्स का बादशाह! कीमत देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आँखें

मैंने इस वॉच को रिव्यू किया है और इसके लुक एण्ड फ़ील ने मेरा मन मोह लिया है। मुझे इसके सभी स्ट्रैप, इसका डायल, इसका सिम्पल एप बेहद ही पसंद आया है। इसके अलावा इसके फीचर तो मुझे अच्छे लगे ही हैं। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा है जो आजकल की सबसे बड़ी मांग भी कह सकते हैं।

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आजकल लोग अपनी फिटनेस का खयाल रखने के लिए तो स्मार्टवॉच खरीदते हैं ही हैं, साथ ही आजकल लोगों ने इसे एक स्टाइल सिम्बल भी बना लिया है। आइए अब जानते है कि आखिर 2500 रुपये की कीमत में यह वॉच आपके लिए कैसी रहने वाली है।

हालांकि इसके पहले कि हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताना शुरू करें आइए एक नजर इसके सभी स्पेक्स और फीचर्स पर डाल लेते हैं।

Urban Wave Three: Specifications and Feature

अर्बन की इस वॉच में आपके लिए एक 1.91-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, यह एक फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें आपको मल्टी-फंगक्शन बटन भी मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको Apple Watch जैसा एक रोटेटिंग क्राउन डायल बटन मिलता है। अब अगर आप एप्पल वॉच को खरीदने पर विचार कर रहे थे तो आपको पता ही होगा कि आखिर आप इन बटन की सहायता से क्या कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Series में होगा ये ताकतवर प्रोसेसर, देखें क्या क्या मिलने वाला है फोन में

इस वॉच में आपको ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट मिलता है, इसकी मदद से ही इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर का आनंद ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आप वॉच को फोन से कनेक्ट करके कॉलिंग का आनंद भी ले सकते हैं। वॉच में एक स्पीकर भी जिसकी मदद से आवाज आप्तक पहुँचती है। माइक भी है, जिसे आपको आवाज किसी अन्य तक पहुँचती है। कंपनी कहती है कि वॉच में 10 मीटर तक वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। मेरी टेस्टिंग के दौरान भी मैंने ऐसा ही पाया है। इसका मतलब है कि यह वॉच इस मामले में भी बेहतर है।

मुझे के बात और अच्छी लगी है कि इस वॉच में बहुत से ऐसे वॉचफेसेस हैं जो आसानी से आपको किसी सस्ती वॉच में नहीं मिलती है। इसमें आपको वेदर अपडेट भी मिलते हैं। इसमें आपको स्प्लीट स्क्रीन की सुविधा भी मिल रही है। मल्टी स्पोर्ट मोड आपको इसमें मिल रहे हैं। ऐप में इसकी पूरी सुविधा भी है। कुल मिलाकर इस वॉच में आपको अच्छे खासे फीचर और स्पेक्स मिलते हैं।

Urban Wave Three: What is in the Box?

बॉक्स पर एक जैसी तीन वॉच आपको नजर आएंगी, ऐसे में आपको लग सकता है कि आपको इस कीमत में तीन अलग अलग वॉच मिल रही हैं, लेकिन जैसे ही आप बॉक्स ओपन करते हैं तो आपको आँखें खुली की खुली रह जाती हैं। असल में आपको एक मेटल वॉच दो अलग अलग स्ट्रैप के साथ यहाँ रखी दिखाई देती है। जो बहुत ही यूनीक बात है।

असल में अगर आप किसी वॉच को इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग से अगर कोई स्ट्रैप पसंद आ रहा है तो आपको उसके लिए अलग से पैसे खर्च करके उसे खरीदना होता है। एप्पल वॉच के साथ ऐसा ही है। हालांकि इस वॉच के साथ आपको बॉक्स में तीन अलग अलग स्ट्रैप मिल रहे हैं। इन्हें आप अपने अलग अलग लुक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Urban Wave Three smartwatch launched

मानकर चलिए कि अगर आप एक सूट डाल रहे हैं तो आप PU लेदर स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप फॉर्मल ड्रेस डाल रहे हैं तो आप मेटल स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जीन्स पर टी-शर्ट डाल रहे हैं तो आप प्रीमियम सिलिकॉन स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि मात्र 2500 रुपये की कीमत में अपने अलग अलग तीन लुक बना सकते हैं।

इसके साथ ही बॉक्स में एक यूजर मैनुअल और एक चार्जर भी है, जो मुझे कुछ पसंद नहीं आया है। असल में इसका केबल बहुत छोटा है और चार्जिंग डॉक वॉच के साथ सही प्रकार से माग्नेटिकली चिपकता नहीं है। ऐसे में आपको चार्जिंग के दौरान वॉच को रखते हुए एक ऐसे स्थान को तलाश करना होगा, जहां लाइट कनेक्शन होने के साथ साथ टेबल भी हो।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze 2 5G VS Redmi 12 5G: दो सस्ते 5G Phones की भीड़न्त में कौन होगा विजेता, देखें दोनों के बीच तुलना

Urban Wave Three: Design and look

जैसे कि मैंने आपको शुरुआत में ही कहा था कि अगर आप एप्पल वॉच खरीदना चाहते हैं तो यह वॉच उसकी हूबहू कॉपी कही जा सकती है, जो बेहद ही कम कीमत में आती है। हालांकि वॉच एप्पल वॉच से काफी हल्की है लेकिन इसमें अच्छा मेटल इस्तेमाल किया गया है। एक नॉर्मल बटन के साथ आपको एक रोटेटिंग क्राउन भी मिलता है।

माइक और स्पीकर भी इसमें मौजूद है। स्क्रीन बड़ी है लेकिन अगर बेजल्स को और कम कर दिया जाता तो आपको एक बड़ी स्क्रीन मिल सकती थी। बाकी इस वॉच को हूबहू एप्पल वॉच कहा जा सकता है।

Urban Wave Three: Display and App Setup

वॉच में एक 1.91-इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जो अच्छी तो है लेकिन मेरी राय में इसमें एक AMOLED डिस्प्ले को रखा जाना चाहिए। हालांकि कीमत को देखते हुए आप इसे भूल सकते हैं, लेकिन मैं फिर से यही कहूँगा कि किसी भी वॉच में अगर एक AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाती है। वॉच में, अगर आप राइट साइड स्लाईड करते हैं तो आपको शॉर्टकट मिल जाते हैं जो मैंने एपके वॉच में भी नहीं देखे हैं। इस कारण मैं AMOLED डिस्प्ले न होने पर भी खुश हूँ।

असल में अगर एक फीचर के स्थान पर आपको कुछ नया और यूनीक मिल जाए तो आप उस फीचर को भूल भी सकते हैं। अब ऐसे में आपको मात्र 2500 रुपये में यह सब मिल रहा हो तो इससे बढ़िया कोई बात नहीं हो सकती है।

इसके अलावा इसमें आपको अलग अलग बहुत से वॉचफेसेस भी मिलते हैं, हालांकि आप अलग से भी बहुत से वॉच फेस डाउनलोड कर सकते हैं, और इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉच के डायल को आप DIY भी कर सकते हैं। इससे अच्छी बात तो कोई भी नहीं हो सकती है। यानि आप अपने लुक को अपने अनुसार बना सकते हैं।

हालांकि एप में आपको डायल मॉल भी मिलता है, जहां से आप डायल खरीद भी सकते हैं। इन्हें आप वॉच फेस भी कह सकते हैं। मतलब इसमें कुछ नया नहीं है लेकिन आपको इस कीमत के आसपास की वॉच में इतने वॉच फेस नहीं मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Diwali Dhamaka: iPhone 14 पर हजारों की छूट, बिना लाइन में लगे यहाँ से खरीदकर झटपट ले जाएँ घर

एप की बात करें तो यह आपको Google Play Store और Apple App Store दोनों पर ही मिल जाने वाला है। आपको मात्र HRYFine टाइप करके इसे खोजना है। जैसे ही आप इसे अपने फोन में डालते हैं। आपको एक अकाउंट बनाना है कुछ पर्मिशन प्रदान करनी हैं और आप अपनी वॉच को इससे कनेक्ट करके सभी फीचर का लाभ ले सकते हैं। एप का UI भी बेहद ही आसानी और इस्तेमाल करने में मजेदार है। कुलमिलाकर इसे ऐप से कनेक्ट करना भी बेहद ही आसान है।

Urban Wave Three: Battery Life and other features

बैटरी के बारे में बात करूँ तो मैंने कंपनी की साइट पर जाकर भी चेक किया है लेकिन मुझे इसकी बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि मैंने पाया है कि इस वॉच को लगभग 2 घंटे के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसके बाद यह लगभग 4-5 दिन तक चल सकती है। असल में यह आपके यूसेज पर भी आधारित है अगर आप इसमें कॉलिंग इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह ज्यादा भी चल सकती है।

मैं आपको बता ही चुका हूँ कि वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है, जिसे आप AI voice assistant के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यानि आप इसमें Google Assistant और Apple की Siri का इस्तेमाल करके भी कॉल कर सकते हैं। हालांकि स्पीकर की वॉयस बेहद कम आती है और इसे बढ़ाने का कोई ऑप्शन भी नहीं है।

यह आपको दो अलग अलग कलर और लुक में मिल जाती है। जैसे मैंने कंपनी की वेबसाईट पर चेक किया है कि इसे ब्लैक मैट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है, जिसमें ब्लैक मेटल, ग्रे सिलिकॉन और ब्राउन PU लेदर कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसके अलावा आप इसे Titanium Silver में भी खरीद सकते हैं, इसमें आपको Titanium Metal, Blue Silicone और Black PU Leather कलर ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 200MP Camera और 12GB रैम के साथ आएगा Samsung Galaxy S24, ये होगी सबसे बड़ी खासियत

वॉच के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसवॉच में आपको हार्ट रेट मोनिटरिंग और SPO2 सेन्सर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें स्लीप मोनिटरिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसके अलावा आपको बहुत से स्पोर्ट मोड भी इसमें मिलते हैं। आप जिसे चाहे उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वॉच से मिलने वाले रिजल्ट भी सही हैं। मैंने कलाई के बिना BP को जाँचने का प्रयास किया तो वॉच ने मुझे कहा कि सही से कलाई पर बांधने के बाद ट्राइ करें, जो एक अच्छी बात है।

हमारा फैसला

अगर आपको एप्पल वॉच की लुक एण्ड फ़ील वाली, अलग अलग तीन लुक प्रदान करने वाली, अच्छी बैटरी और अच्छे डिजाइन वाली वॉच चाहिए तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि इसमें कुछ कमियाँ भी हैं जैसे इसमें AMOLED डिस्प्ले का अभाव है। स्ट्रैप की क्वालिटी ज्यादा बेहतर नहीं है।

इनके अलावा इस वॉच को एक बेहतर ऑप्शन कहा जा सकता है, असल में कम कीमत में आपको अपने लुक में एक नया ऐस्पेक्ट जोड़ने का मौका ये वॉच देती है। अगर आप इस वॉच को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo