कम कीमत वाली Urban Pro M कैसी रहेगी आपके लिए? देखें इसकी खूबियाँ और खामियाँ
Uaban M Pro की कीमत मात्र 1999 रुपये है। हालांकि मात्र ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर ही इसमें मौजूद नहीं है, आप अपनी हेल्थ पर भी इसके माध्यम से नजर रख सकते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर 1999 रुपये की कीमत में, यह स्मार्टवॉच आपके लिए कैसी रहने वाली है।
यहाँ हम यह भी जानेंगे कि क्या यह उन तीसरे तरह के लोगों के लिए भी सही प्रोडक्ट है जो एक स्मार्ट वॉच को टशन के लिए खरीदते हैं।
अभी कुछ समय पहले ही हमने Digit में एक सर्वे किया था, जिसमें हमने लोगों से पूछा था कि यह स्मार्टवॉच किस किस काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे हमें मिले कुछ जवाबों पर। असल में हमने लोगों से पूछा था कि क्या आप अपनी स्मार्टवॉच को हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं? इसके अलावा अन्य सवालों में दूसरा सवाल था कि क्या आप इसे स्टाइल सिम्बल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं? इतना ही नहीं, तीसरा सवाल था कि क्या आप इसे ड्राइविंग करते हुए या पैदल चलते हुए कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं? एक आखिरी सवाल को हमने लोगों पर ही छोड़ दिया कि आखिर आप अपनी स्मार्टवॉच को किस काम के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
हम फिटनेस या हेल्थ की मॉनिटरिंग तो लाज़मी सा सवाल है लेकिन बहुत से लोग एक स्मार्टवॉच इसलिए भी खरीदते हैं ताकि अन्य लोगों की नजरों में वह अलग दिखाई दें यानि अपने स्टाइल सिम्बल के तौर पर भी कुछ लोग स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा ही कुछ हमने iPhone के केस में भी देखा था। इसके अलावा सबसे ज्यादा चौंकाने वाले जवाबों में एक स्मार्टवॉच पर कॉलिंग अटेन्ड करने वाले जवाब से मैं चकित था।
अब अगर ऐसा है तो जाहिर है कि आपके पास एक कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच होना जरूरी है। इसके कुछ ही दिन बाद बाजार में Urban M Pro को लॉन्च कर दिया गया। इसे महज एक इत्तेफाक के तौर पर भी देखा जा सकता है। हालांकि अच्छा ही हुआ कि यह स्मार्टवॉच लॉन्च हुई, क्योंकि यह उन लोगों की जरूरत को कम कीमत में ही पूरा करती है जो एक स्मार्टवॉच पर कॉलिंग का भी आनंद लेना चाहते हैं। Uaban M Pro की कीमत मात्र 1999 रुपये है। हालांकि मात्र ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर ही इसमें मौजूद नहीं है, आप अपनी हेल्थ पर भी इसके माध्यम से नजर रख सकते हैं। मैं इसे उल्टा इसलिए भी लिख रहा हूँ क्योंकि मैं इस समय कुछ आने लोगों को टारगेट कर रहा हूँ, जो हेल्थ ट्रैकिंग के अलावा भी एक स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर 1999 रुपये की कीमत में, यह स्मार्टवॉच आपके लिए कैसी रहने वाली है। यहाँ हम यह भी जानेंगे कि क्या यह उन तीसरे तरह के लोगों के लिए भी सही प्रोडक्ट है जो एक स्मार्ट वॉच को टशन के लिए खरीदते हैं।
Urban M Pro का डिजाइन कैसा है?
सबसे पहले उन लोगों की नजर से उस वॉच को जाँचने की कोशिश करते हैं जो टशन के लिए एक स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं। इसके लिए अलावा उनका बजट भी कम है। अब अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं तो आपको बता देते है कि इस वॉच की कीमत तो वाकई कम है। इसके अलावा इसमें आपो मेटल बॉडी मिल रही है। इसका मतलब है कि यह अपके लिए एक अच्छे डिवाइस के तौर पर देखी जा सकती है। इसके अलावा इसका यूनीक स्ट्रैप आपको एक अलग ही लुक तो देता ही है, साथ ही आपको कम्फर्ट भी प्रदान करता है।
डायल की बात करें तो यह कर्व एजेस के साथ आता है। हालांकि इसमें आपको मेटल बॉडी दी गई है तो जाहिर है कि गर्मियों के समय में आपको इसमें पसीने की शिकायत होने वाली है। मुझे भी इसे इस्तेमाल करने के दौरान यह महसूस हुआ है। हालांकि इसकी IP67 सर्टिफिकेशन इसे वाटरप्रूफ के साथ साथ स्वेटप्रूफ भी बनाती है।
अब इससे साफ हो जाता है कि कम कीमत में आपको आपका टशन पूरा करने का आनंद मिल रहा है।
Urban M Pro कम कीमत में अच्छी डिस्प्ले
इस वॉच में आपको बड़े बेजल्स के साथ एक 1.91-इंच की डिस्प्ले मिल रही है। मैंने इसे इस्तेमाल करने के दौरान पाया है कि इसकी डिस्प्ले काफी ब्राइट है। असल में ऑफिस तक और ऑफिस से घर तक लगभग दो तरह की लाइट कंडीशन से गुजरता हूँ, और इन दोनों ही लाइट कंडीशन में मैंने पाया है कि यह काफी अच्छी है इसके कलर आउटपुट की बात करूँ तो यह काफी क्रिस्प और अच्छे हैं।
इसके टच रेस्पॉन्स के बारे में चर्चा करते हुए आपको मैं बता देता हूँ कि मुझे कहीं न कहीं इसकी डिस्प्ले पर टच रेस्पॉन्स में ज्यादा मज़ा नहीं आया है। असल में जब आप इसे इस्टेमाल करने लगते हैं तो आपको बड़ी ही आसानी से यह महसूस हो जाने वाला है कि अपनी कीमत के हिसाब से ही इसकी डिस्प्ले भी है। यानि आपको अच्छी कलरफुल डिस्प्ले तो मिल रही है लेकिन इसमें आपको अच्छा टच रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
इसे कुछ स्लो कहा जा सकता है। हालांकि आपको ऐसा महसूस कम ही होने वाला है लेकिन अगर आपने मेरी तरह एप्पल वॉच अगर कभी भी इस्तेमाल की है तो आपको दोनों के टच रेस्पॉन्स में अंतर बड़ी आसानी से समझ आ जाने वाला है। हालांकि दोनों ही वॉच की कीमत में जमीन आसमान का अंतर है तो इसे एप्पल वॉच से तुलना करके देखना बिल्कुल भी सही नहीं है लेकिन आपको समझाने के लिए मैंने इस उदाहरण को लिया है।
Urban M Pro में कैसी है कॉल क्वालिटी
अब उन लोगों की बात करते हैं जो अपनी स्मार्टवॉच में कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं। मैं भी उन लोगों में से एक हूँ शायद इसीलिए मैंने अपनी Apple Watch भी खरीदी है। मुझे भी स्मार्टवॉच पर कॉलिंग का फीचर पसंद है। असल में जब मैं दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर करता हूँ, जो मैं अक्सर करता हूँ तो मुझे रास्ते में बहुत से कॉल्स आते हैं, अब मेरी गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी न होने के चलते मैं अपनी स्मार्टवॉच से ही काम को करता हूँ।
अब जब इस वीकेंड मैं चंडीगढ़ गया तो इस बार मैंने अपनी एप्पल वॉच के स्थान पर Urban M Pro का इस्तेमाल किया। यहाँ मैंने पाया कि भले ही एप्पल वॉच जैसा एक्सपीरियंस मुझे इसमें नहीं मिला लेकिन मुझे इसका भी एक्सपीरियंस बेहद पसंद आया है। स्टियरिंग और मेरे फेस की दूरी मुझे कॉल की आवाज आसानी से आई और वहीं से मेरी आवाज भी गई। इसका कॉलिंग एक्सपीरियंस अच्छा है।
Urban M Pro में फिटनेस ट्रैकिंग के लिए क्या है?
इसमें आपको हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ ही स्ट्रेस लेवल की जांच करने की भी सुविधा मिलती है। एक अच्छी बात मुझे इसमें यह लगी है कि यह आपकी कलाई के अलावा आपके हार्ट रेट को आपको नहीं बताती है। यानि अगर आप चाहते हैं कि आप इसे कहीं भी रखकर अपने हार्ट रेट की जांच कर सकते हैं तो ऐसा नहीं है यह आपको इन्डिकेट करती है कि आपको पहले इसे अपनी कलाई पर बांधना होगा। यह अच्छी बात है। इसके अलावा इसमें आपको फिटनेस को लेकर वो सब मिलता है जो किसी अन्य वॉच में आपको मिलता आ रहा है। यानि आपको इसमें लगभग 107 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं। इसके अलावा आपको इसमें ब्लड प्रेशर, SpO2 का भी सपोर्ट मिलता है, ऐसा भी कह सकते है कि आप इनकी भी जांच कर सकते हैं।
इसका UI भी मुझे पसंद आया है जो आपको Apple की ही फ़ील देता है, कंपनी ने बेहद कोशिश की है कि इस वॉच को बाजार में एक प्रतिद्वंदी के तौर पर उतारा जाए, और कहीं न कहीं कंपनी इसमें कामयाब भी कही जा सकती है।
इसका स्पीकर भी काफी लाउड है हालांकि जैसा इसे होना चाहिए था यह वैसा नहीं है, आप इसमें म्यूजिक चला सकते हैं लेकिन आपको वो फ़ील नहीं आएगा जो आपको किसी आने डिवाइस में आता है, असल में इसका कारण इसकी कीमत को कहा जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत इतनी कम रखी है तो कहीं न कहीं तो कुछ कमी आपको मिलने ही वाली है। इसके अलावा यह बेहतरीन है।
यहाँ आपको बता देते है कि आप अपने एंड्रॉयड या iOS दोनों ही डिवाइस पर इसे Da Fit App के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। मैंने अपने iPhone 13 Pro के साथ इसे इस्तेमाल किया है, और मुझे टशन, कॉल सुविधा और फिटनेस ट्रैकिंग तीनों ही लाभ इसमें मिले हैं। यह आपके टशन को अपने अलग अलग कलर वाले स्ट्रेप्स के माध्यम से और भी बढ़ा सकती है। इसमें आपको मिड्नाइट ब्लैक, मिस्टी ब्लू, स्मोकी ग्रे, ब्लश पिंक और ट्रेंडी ऑरेंज कलर्स में मिलने वाली है।
Urban M Pro कैसी है इसकी बैटरी परफॉरमेंस?
इसकी बैटरी परफॉरमेंस से मैं चकित हूँ, असल मैं पिछले 10 दिनों से इस इस वॉच को इस्तेमाल कर रहा हूँ और मैंने इस दौरान इस वॉच को मात्र दो ही बार चार्ज किया है, इसे मैंने अपनी प्राइमेरी वॉच के तौर पर इस्तेमाल किया है। इस दौरान मैंने कॉल से लेकर सभी नोटिफिकेशन तक सभी कुछ अपने पहोने पर प्राप्त किया है। इसके अलावा मैंने फिटनेस के लिए भी पूरी तरह से इस्तेमाल किया है। इस दौरान इसकी बैटरी ने मुझे किसी भी तरह से निराश नहीं किया है।
Uarban M Pro: क्या है हमारा फैसला
मैंने Digit के सर्वे से लेकर इस वॉच के बारे में सबकुछ बता दिया है। अब अगर आपका बजट कम है तो आपको 1999 रुपये की कीमत में आने वाली यह वॉच बेहद ही पसंद आने वाली है। इसके फीचर अच्छे हैं, डिजाइन भी औसत है। इसके अलावा इसकी बैटरी लाइफ बेहतरीन है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है। इतना ही नहीं, इसके स्पीकर के माध्यम से आप अपने मनोरंजन को भी एक अलग ही लेवल पर ले जा सकते हैं। हालांकि एक खराब बात है कि इसमें आपको बाहरी ऐप्स का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है। बाकी सब इस वॉच में आपको कम कीमत में अच्छा ही मिल रहा है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile