Amazfit GTR 3 Review: शानदार डिजाइन, बेहतरीन डिस्प्ले और गजब की Performance के साथ उम्दा स्पेक्स, कई खूबियाँ एक स्मार्टवॉच

Updated on 24-Oct-2021

खूबियाँ

  • गजब का डिजाइन
  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • अच्छी बिल्ड क्वालिटी
  • Alexa In-built

खामियाँ

  • कॉलिंग फीचर का अभाव
  • बैटरी औसत
  • प्राइस ठीक लेकिन आम यूजर के लिए ज्यादा

 

अगर आप इस समय बाजार में एक स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए निकलते हैं तो आपको बता देते है कि बाजार में आपको न जाने कितने ही ऑप्शन उपलब्ध मिल जाने वाले हैं। हालाँकि अगर सबसे अच्छी और तगड़े फीचर्स के साथ आने वाली किसी वॉच की चर्चा करें तो जो आपको अपनी फिटनेस पर ध्यान रखने में तो मदद करती ही है, साथ ही आपके फोन के काम को भी करने में सक्षम है तो आपको Apple  वॉच सीरीज की लेटेस्ट वॉच की ओर जाना चाहिए। हालाँकि आपको बता देते है कि आपको यह भी ध्यान में रखना है कि यह इस समय बाजार में सबसे अच्छी स्मार्टवॉच तो है लेकिन यह सबसे महँगी भी है, हालाँकि इसके अलावा आप इसे उसी समय इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपके पास एक iPhone हो। अब या तो आपके पास iPhone होना आवश्यक है या फिर आपके पास बहुत से पैसा होना जरुरी है। अगर आपके पास दोनों हैं तो आपको किसी भी अन्य वॉच की ओर देखने की भी जरूरत नहीं है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

हालाँकि अगर ऐसा नहीं है तो आपको बाजार में कई अन्य वॉच मिल जाने वाली हैं, जो एंड्राइड प्लेटफार्म पर चलती हैं। इसके अलावा यह कम कीमत से लेकर आपको महँगी भी मिल जाने वाली हैं। अब अगर हम सैमसंग की ओर चले जाएँ तो आपको कुछ ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप Huawei की ओर जाते हैं तो आपको अच्छी फीचर्स तो मिलेंगे, इसके अलावा आपको कुछ ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं। हालाँकि आजकल इंडिया के बाजार में अफोर्डेबल कीमत में अच्छी अच्छी वॉच लाने के लिए Amazfit को भी एक बड़ा प्लेयर माना जा रहा है। मैंने Amazfit की कई वॉच रिव्यू की है, और मुझे यह सभी अपने अपने स्टाइल और स्पेक्स के अलावा डिजाइन आदि को देखते हुए भी पसंद आई हैं। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

अभी हाल ही में मैंने इसकी T-rex Pro का रिव्यु किया था, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं। यह वॉच आपको कम कीमत में मिल रही है लेकिन इसमें आपको सबसे बढ़िया डिजाईन के साथ ही शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। हालाँकि इसकी या Apple Watch Series की चर्चा हम यहाँ नहीं करने वाले हैं। हम यहाँ अभी हाल ही में बाजार में आई एक बजट स्मार्टवॉच Amazfit GTR 3 के विषय में चर्चा करने वाले हैं। हालांकि इसके साथ आने दो मॉडल और भी आए हैं लेकिन आज हम मात्र GTR 3 पर ही चर्चा करेंगे, हालांकि मैं इस वॉच का रिव्यू कुछ लेट डाल रहा हूँ लेकिन उसका कारण यह है कि इसके रिव्यू प्रोसेस में मैं इसे सही प्रकार दे देख लाना चाहता था, इसी कारण इसका रिव्यू कुछ लेट या रहा है। इस वॉच के साथ मैंने कुछ समय बिताया है। आइये अब जानते है कि आखिर Rs 13,999 की कीमत में आने वाली इस स्मार्टवॉच में आपको क्या क्या मिल रहा है, और अगर आप इतना पैसा खर्च करके इसे लेते हैं तो आपका एक्सपीरियंस इसके साथ कैसा रहने वाला है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच का डिजाइन और बनावट

Amazfit GTR 3 एक बेहतरीन वजन में हल्की सी और ड्यूरेबल स्मार्टवॉच है जो एक एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ शानदार राउन्ड अलॉय के साथ आती है। कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि यह देखने में और इस्तेमाल करने में बेहद ही शानदार है। इसका लुक आपको एक ही नजर में प्रभावित कर सकता है। इस फिटनेस स्मार्टवॉच में मुझे एक ही नजर में प्रभावित किया है, इसके अलावा इसके रिव्यू प्रोसेस में इस वॉच के बारे में की लोगों ने मुझसे की सवाल किए हैं कि आखिर कितने में ली है, अच्छी लग रही है, बढ़िया दिख रही है, शानदार डिस्प्ले है, आदि आदि। लेकिन मैंने सब से यही कहा कि अभी लॉन्च नहीं हुई है, और न ही किसी को इसका नाम बताया था, लेकिन इसके डिजाइन और बनावट से काफी लोग बेहद ही ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यह देखने में इस कीमत में काफी प्रीमियम लगती है। Amazfit GTR 3 में बेज़ेल-लेस कर्व्ड ग्लास स्क्रीन के साथ एक राउन्ड डायल डिज़ाइन है जो इसे ज्यादा प्रीमियम फ़ील दे रहा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

इसके सिलिकॉन स्ट्रैप आपको आपके हाथों में आरामदायक लगते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि इसके डिजाइन और स्ट्रैप के करण ही यह प्रीमियम लगती है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इसका डिजाइन काफी classy है, और सच में काफी प्रीमियम है। मैंने अपने ऑफिस के दौरान, आउटिंग में वॉक करते हुए, जिम में और सभी तरह के आउटफिट के साथ इस वॉच को इस्तेमाल किया है, और सभी तरह के अलग अलग पहनावे और अलग अलग गतिविधियों में यह वॉच सटीक बैठती है। यह आपके स्टाइल में चार चाँद लगा देती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि वॉच में आपको दो फिज़िकल बटन मिल रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप किसी अन्य वॉच को इस्तेमाल किया है तो आप बड़ी ही आसानी से इसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। GTR 3 में आपको एक बेहतरीन वॉच फ़ेस मिल रहा है, जिसे आप कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आपको बहुत से यानि आपकी समझ से पड़े वॉच फेस मिल रहे है। जो इसके डिजाइन और लूक में चार चाँद लगा देते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

प्राइस और उपलब्धता

Amazfit GTR 3, GTS 3 और GTR 3 Pro 20 अक्टूबर को लॉन्च कर दी गई हैं।

– Amazfit GTR 3 फ्लिपकार्ट पर 13,999/- रुपये में और in.amazfit.in दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा: थंडर ब्लैक, मूनलाइट ग्रे
– Amazfit GTR 3 Pro 18,999/- रुपये में Amazon और in.amazfit.in पर दो वेरिएंट्स: ब्राउन लेदर और इनफिनिट ब्लैक में उपलब्ध होगा।
– Amazfit GTS 3 INR 13,999/- में Amazon और in.amazfit.in पर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा: ग्रेफाइट ब्लैक, टेरा रोज़ और आइवरी व्हाइट

 

Amazfit GTR 3 के स्पेक्स और फीचर

GTR 3 में 326ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 1.39-इंच AMOLED HD टच डिस्प्ले (454×454 पिक्सल) है। यह सीधी धूप में भी काफी चमकीला रंग प्रदान करती है, यानि आपको कड़ी धूप में भी कोई दिक्कत इस वॉच में नहीं आती है। डिस्प्ले में 1,000nits की पीक ब्राइटनेस है और इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ टेम्पर्ड ग्लास है। डिस्प्ले आपके डेली यूज में बेहद बेहतरीन है, इसकी स्क्रीन स्पष्ट रूप से, अभी तक अगर मैं अपनी बात करूँ तो बेहद ही शानदार और सबसे उम्दा है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

राइट साइड में दो बटन हैं, जिनमें से एक, नेविगेशन में मदद करती है, इससे आप इकॉन्स को घुमा सकते हैं, यानि एप्पल वॉच की तरह यह काम करती है, यह असल में अपने आप में बेहद ही खास और बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच है। मुझे निजी तौर पर यह काफी पसंद आई है। यहाँ अगर मैं एक बार फिर ए लुक और फ़ील की बात करूँ तो यह देखने में काफी टिकाऊ और भारी लगती है लेकिन यह टिकाऊ और काफी हल्की है। यह मात्र 32 ग्राम पर की है, यह वास्तव में हल्की है और सोते समय भी लंबे समय तक पहनने में आसान है। इसके अलावा, यह इसे रेसीटेंट बनाने के लिए 5ATM का सपोर्ट दिया गया है, इसलिए यह आसानी से पानी और यहां तक कि पसीने को भी संभालने में सफल है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Amazfit GTR 3 के अन्य फीचर

Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, वर्क आउट, वन टैप, वर्क आउट स्टेट्स, स्ट्रेल मॉनिटर जैसे फिटनेस से भी लैस है, इतने सारे फीचर होने के चलते आपको इस वॉच को इस्तेमाल करने में ज्यादा मज़ा आने वाला है। हालांकि इसके फीचर यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। इसके अलावा आपको इसमें म्यूजिक अलार्म, कैंलेंडर ब्रीद, साइकिल ट्रैंकिंग जैसे आने की फीचर भी मिलते हैं, जो वॉच को एक अलग ही मुकाम पर ले जाते हैं। इसके अलावा आपके फिटनेस पर पैनी नजर रखने के लिए इसमे की फिटनेस फीचर भी हैं। अब आपको इनके बारे में बार बार बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन एक बार्र जरूर बताने वाली है कि यह काफी जल्दी से ओपन होकर आपना काम करना शुरू कर देते हैं। यानि इन्हें इस्तेमाल करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता है, बस आपको नीचे वाले बटन को प्रेस करके modes में से चुनकर इन फीचर्स को इस्तेमाल करना शुरू कर देना है। हालांकि एक एक स्पोर्ट मोड के बारे में यहाँ आपको नहीं बताने वाला हूँ लेकिन इस वॉच में 150 स्पोर्ट मोड दिये गये हैं। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

Amazfit GTR 3 की परफॉरमेंस

Amazfit GTR 3 Zepp OS पर काम करती है, जो एक स्मार्टवॉच के लिए काफी व्यावहारिक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे बढ़िया भी कहें तो कोई गुरेज नहीं होना चाहिए। इसका experience बेहद ही शानदार है, असल में आपको इसके OS को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, यह ईजी टू यूज है, और आपको इसमें शॉर्टकट भी अच्छे प्रकार से नजर आने वाले हैं, आप आसानी से स्क्रीन पर ही अपनी फिंगर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। आपको क्राउन को अप-डाउन, लेफ्ट-राइट करके इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही आपको हर एक स्क्रॉल में एक नया ही फीचर नजर आने वाला है, जिसे आप अपने अनुसार सेट करके वॉच को इस्तेमाल कर सकते हैं, दो बटन में दूसरा यानि निचला बटन सीधा आपको वर्कआउट फीचर पर ले जाता है, जहां आप अपनी सेहत का ध्यान दे सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति

एक खास बात इस वॉच की यह भी है कि इसमें आपको अमेज़ॅन एलेक्सा का सपोर्ट मिल रहा है। इसके माध्यम से भी आप अपने कुछ काम कर सकटे हैं, हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए आपको फोन में कुछ पर्मिशन ऑन करनी होती है, इसके माध्यम से आप अपने की कम कर सकते हैं। Amazfit GTR 3, BioTracker 3.0 के सपोर्ट के साथ आती है, जो आपके हेल्थ पर पैनी नजर रखती है, जैसे यह आपके (हार्ट रेट, ब्लड आक्सिजन10 सेचयूरेशन, स्ट्रेस लेवल, ब्रीदिंग रेट) को मापता है। हालांकि इसके अलावा Amazfit GTR 3 में Amazfit का PAI7 स्कोर भी शामिल है – जो आपकी गतिविधि की स्थिति के आधार पर हर हफ्ते स्वास्थ्य डेटा को आपको दिखाता है। कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि इसकी परफॉरमेंस अपने आप में काफी खास है, इसके अलावा आपको इसके माध्यम से कोई भी दिक्कत आने की संभावना तो नहीं है।   इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

Amazfit GTR 3 की बैटरी

जब मैंने इस वॉच को बॉक्स से बाहर निकाला था तो इसे फूल चार्ज किया था, मुझे ऐसा करने में लगभग 1 घंटे से भी कम का समय लगा था, उसके बाद मैंने इसे रिव्यू प्रोसेस के दौरान रोजाना ही इस्तेमाल किया है। इस दौरान मैंने पाया है कि यह वॉच एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 15-20 दिन आराम से चलती है। हालांकि यह वह समय है जब मैंने इसे नॉर्मल इस्तेमाल किया है, या हाथ में बांधे रखा है और नोटिफिकेशन आदि को ही ज्यादा देखा है लेकिन अगर आप इसे स्पोर्ट के दौरान, म्यूजिक आदि का इस्तेमाल करने के लिए और GPS को ऑन करके या डिस्प्ले को ज्यादा चलाकर रखते हैं तो इसकी बैटरी 2-4 दिन में ही खत्म हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी इसकी बैटरी को मैं बेहद ही दमदार कहने वाला हूँ। हालांकि इसमें बैटरी सैविंग मोड भी है को एक खास बात है। अगर बैटरी के चर्चा करें तो इस वॉच में मात्र 450mAh की बैटरी दी  गई है। अब आप अपने आप ही अंदाज लगा सकते हैं कि इसकी बैटरी कैसी होगी।  इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

हमारा फैसला

इस वॉच को बाकी Amazfit Watches की तरह ही Zepp App के माध्यम से फोन से कनेक्ट किया जा सकता है, आपको एंड्रॉयड के अलावा iOS का सपोर्ट भी इसमें मिल रहा है। जैसे कि आपको रिव्यू पढ़कर पता चल ही गया होगा कि इसमें आपको अच्छे खासे फीचर मिल रहे हैं, अच्छी और शानदार बिल्ड क्वालिटी मिल रही है, अच्छी/औसत बैटरी आपको इसमें मिल रही है। इसके अलावा इसकी परफॉरमेंस में भी अपने आप में खास है। हालांकि कुछ फीचर का इसमें अभाव है। इसके माध्यम से आप कॉल रीसीव नहीं कर सकते हैं लेकिन आप कॉल को काट जरूर सकते हैं। अब अगर आप एक आम/बजट यूजर हैं तो आपको इसकी कीमत ज्यादा लग सकती है लेकिन अगर आप 15K की कीमत के अंदर पहले भी वॉच का इस्तेमाल कर चुके हैं तो आपको इसकी कीमत ज्यादा नहीं लगने वाली है। हाँ इतना जरूर है इसे देखकर आप भी इसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।  से भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :