Smart Living 2023 इवेंट की सबसे बढ़िया खासियत बना Xiaomi Smart TV X Pro, देखें टॉप 5 फीचर्स
शाओमी के Smart Living 2023 इवेंट में कई प्रोडक्ट्स पेश किए गए
यहां हम बात कर रहे हैं Xiaomi Smart TV X Pro की
देखें Xiaomi Smart TV X Pro को खास बनाने वाले फीचर्स
Xiaomi ने अपने Smart Living 2023 इवेंट के दौरान कई डिवाइसेज लॉन्च किए हैं लेकिन शो की हाइलाइट Xiaomi Smart TV X Pro रहा है। यह डॉल्बी विजन IQ सपोर्ट के साथ आने वाला पहला 43 इंच TV है लेकिन इसके और भी साइज़ हैं। चलिए देखते हैं Xiaomi TV के सभी खास फीचर्स, कीमत और उपलब्धता:
इसे भी देखें: Vivo T2 5G Vs Vivo T2x 5G: एक ही सीरीज के दो 5G फोंस में कितना है अंतर
Xiaomi Smart TV X Pro स्पेक्स और फीचर्स
1. Xiaomi Smart TV X Pro को एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम और पॉलीकार्बोनेट बैक के साथ कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
2. आप टीवी को 43 इंच, 50 इंच और 53 इंच ऑप्शन्स के साथ खरीद सकते हैं। यह एक 4K TV है जो 96.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और Vivid Picture Engine 2 के साथ आया है। इसके अलावा, टीवी को HDR10+, डॉल्बी विजन IQ और 94% DCI-P3 वाइड कलर गेमुट दिया गया है।
3. साउन्ड के लिए 40W स्पीकर सिस्टम (43 इंच मॉडल पर 30W) दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस के जरिए आया है और इसे DTS:X तकनीक का साथ दिया गया है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy A24 4G को मिला ब्लूटूथ SIG और TUV सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च
4. Xiaomi ने टीवी को Google TV सॉफ्टवेयर जैसे PatchWall UI आदि का साथ दिया है। टीवी को पेरेन्टल लॉक, यूनिवर्सल सर्च, फ्री लाइव टीवी और मी होम इन्टीग्रेशन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही आपको क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टन्ट के लिए फार-फील्ड माइक्स और दिए गए हैं।
5. कनेक्टिविटी विकल्पों में HDMI 2.1 x 3(eARC), USB x 2, ईथरनेट, AV, ऑप्टिकल x 1, ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल बैंड WiFi शामिल हैं।
Xiaomi Smart TV X Pro कीमत और उपलब्धता
आप Xiaomi Smart TV X Pro को 19 अप्रैल 2023 से फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और रीटेल ब्रिक-एंड-मोर्टर स्टोर्स से खरीद सकते हैं। ये है कीमत:
– 43”: 32,999 रुपये (31,499 रुपये, बैंक ऑफर के बाद)
– 50”: 45,999 रुपये (41,999 रुपये, बैंक ऑफर के बाद)
– 55”: 47,999 रुपये (45,999 रुपये, बैंक ऑफर के बाद)
इसे भी देखें: 18 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra, देखें 5 फीचर्स जो खींचेंगे सबका ध्यान