वोडाफ़ोन में अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो को पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ा दिया है। वोडाफ़ोन के पास काफी सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स हैं। ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में भी हमें बहुत से रिचार्ज प्लान देखने को मिलने वाले हैं। अभी हाल ही में अपने एक सबस सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान को कंपनी ने 84 दिनों की वैधता के साथ मात्र Rs 279 की कीमत में लॉन्च किया था, इसके बाद कंपनी एक नए प्लान के साथ एक बार फिर से बाजार में एक सस्ता प्रीपेड प्लान ले आई है। इस सबसे सस्ते प्रीपेड वोडाफ़ोन रिचार्ज प्लान को 56 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। यह प्लान अभी कुछ ज्यादा सर्कलों में उपलब्ध नहीं है इसे कुछ चुनिन्दा सर्कलों में ही पेश किया गया है। इस प्लान की कीमत मात्र Rs 189 है। वोडाफ़ोन के इस नए रिचार्ज प्रीपेड प्लान में आपको वॉयस कॉल्स के अलावा डाटा सुविधा भी मिल रही है।
इस वोडाफ़ोन प्रीपेड रिचार्ज प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो वॉयस कॉलिंग का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि इस प्लान में आपको मात्र 2GB डाटा ही मिल रहा है। हालाँकि जैसा कि अन्य वोडाफ़ोन में भी हमने देखा है इस प्लान में भी आपको वॉयस कॉलिंग 1000 मिनट प्रति सप्ताह के तौर पर मिल रही है। अब यहाँ देखना होगा कि इस प्लान में आपको 2GB डाटा मिल रहा है, और मात्र 1000 मिनट की प्रति सप्ताह कॉलिंग के कारण यह प्लान कुछ कम तो रह जाता है। हालाँकि इस प्लान की वैधता के कारण इसे एक बढ़िया प्लान की संज्ञा दी जा सकती है।
जब बात आती है कि आखिर आपको वोडाफ़ोन की ओर से लॉन्च किये गए अफोर्डेबल प्लान यानी Rs 189 की कीमत में आने वाले 56 दिन की वैधता वाले प्लान में क्या क्या मिल रहा है। तो अगर हम कॉलिंग से शुरू करें तो आपको बता देते हैं कि आपको इस प्लान में 250 मिनट कॉलिंग की लिमिट डेली मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें 1000 मिनट की कॉलिंग प्रति सप्ताह के तौर पर मिल रही है। इसके अलावा यूजर्स को आज़ादी है कि वह मात्र 100 यूनीक नंबरों पर ही इस पूरी वैधता में कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इस प्लान में आपको 2GB डाटा भी दिया जा रहा है, जिसे देखकर पता चलता है कि यह प्लान पूरी तरह से कॉलिंग पर आधारित है। यह डाटा आपको पूरी वैधता के लिए मिल रहा है। इसके अलावा मैं आपको ऊपर भी इस बारे में बता चुका हूँ कि वोडाफ़ोन का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान आपको 56 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। इतनी वैधता इस कीमत में इससे पहले शायद ही किसी अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान में देखी गई है।
वोडाफ़ोन ने पिछले कुछ समय में कई रिकॉर्ड कायम किये हैं। अभी हाल ही में Rs 300 के अंदर कंपनी ने एक 84 दिनों की वैधता वाला प्लान लॉन्च किया था। और अब कंपनी Rs 200 के अंदर एक नए प्लान के साथ आई है, जो 56 दिनों की वैधता ऑफर कर रहा है, इस प्लान को देखकर कहा जा सकता है कि यह अबतक का इस कीमत और इस वैधता के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान है। हालाँकि जियो की ओर से भी ऐसे कई प्लान पेश किये जा चुके हैं, जो Rs 200 की कीमत में लम्बी वैधता के साथ आते हैं। इसके अलावा न तो BSNL, न ही एयरटेल, न ही Idea के पास ऐसा कोई प्लान है, लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले समय में एयरटेल की ओर से एक ऐसा ही प्लान समान कीमत में बाजार में लाया जा सकता है।
जहां अभी हम वोडाफोन की ओर से लॉन्च हुए गए एक सबसे बढ़िया और अफोर्डेबल प्लान के बारे में चर्चा कर रहे थे। अब हम कुछ बात रिलायंस जियो की भी करना चाहते हैं। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास एक प्लान Rs 198 की कीमत में है, लेकिन इसकी वैधता मात्र 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको पूर वैधता के लिए 56GB डाटा मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आपको 2GB डाटा डेली मिलने वाला है। साथ ही प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रहा है जो बिना किसी FUP लिमिटे के आपको मिल रही है, साथ ही जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 100 SMS डेली भी मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि जियो के इस प्लान में आपको डाटा और कॉलिंग ज्यादा मिल रही है, लेकिन वोडाफोन के इस प्लान में आपको लम्बी वैधता मिल रही है।