अगर आप वोडाफ़ोन आइडिया के ग्राहक हैं तो आप अपने आप को जियो और एयरटेल से पीछे मत मानिए, हो सकता है कि कंपनी के पास अभी 5G सेवा नहीं है लेकिन इसके बाद भी यह अपने ग्राहकों को सबसे बेस्ट प्लान देने के लिए जानी जाती है। Vi के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान है, हर श्रेणी में आपको वोडाफ़ोन आइडिया के पास एक रिचार्ज मिल जाने वाला है। हालांकि, अगर आप एक ऐसे ग्राहक हैं जो ऐसा प्लान चाहते हैं तो जिसमें एक ही बिल में परिवार के सभी सदस्य लाभ ले सकते हैं तो Vi के ग्राहक इस मामले में भी लकी हैं। असल में कंपनी के पास एक बेहतरीन Vi Family Plan भी है, जो ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेनेफिट ऑफर करता है। आज हम आपको कंपनी के Vi Max Family Plan के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते है कि इस प्लान में रेगुलर बेनेफिट के अलावा क्या OTT बेनेफिट भी मिलते हैं और एक ही सिंगल प्लान में यह रिचार्ज आपको कितने सदस्यों के साथ इसे साझा करने की अनुमति देता है।
अगर Vodafone Idea के इस रिचार्ज की बात करें तो यह आपकी जानकारी के लिए आपको बता देते है कि एक पोस्टपेड प्लान है। आपको इस रिचार्ज के साथ यानि इस प्लान को खरीदन के साथ 3000 SMS का लाभ मिलने वाला है। यह प्रति महीने वाले SMS की जानकारी हमने आपको दी है।
इतना ही नहीं, Vi के इस रिचार्ज के साथ आपको 140GB FUP डेटा का लाभ भी मिलता है। हालांकि, अगर आपको Unlimited Calling का लाभ चाहिए तो यह तो आपको इस प्लान में मिलती ही है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड डेटा का लाभ भी मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आपको 140GB FUP डेटा इस प्लान में मिल रहा है तो अनलिमिटेड डेटा कैसे?
यह भी पढ़ें: 50MP के चार कैमरा वाले Vivo V40 Pro पर भारी छूट, सस्ता दाम देखकर लोग बोले OMG! देखें टॉप फीचर
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप इस प्लान के साथ रात 12 बजे यानि 12AM से सुबह 6 बजे तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस इस समयकाल के दौरान आपको दिए जा रहे 140GB डेटा से 1MB डेटा भी खर्च नहीं होने वाला है। रात में सुबह तक मिलने वाला यह डेटा आपको फ्री में बिना किसी एक्स्ट्रा कोस्ट के मिलने वाला है। इसके अलावा प्लान में आपको 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि एक्स्ट्रा या अतिरिक्त सिम कार्ड्स को 20GB डेटा दिया जाने वाला है। आप इसे अपने परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Vi Recharge Plans के लिए क्लिक करें!
Vi के इस रिचार्ज प्लान में आपको OTT बेनेफिट भी मिलते हैं। यह आपको Vi Movies और TV के माध्यम से मिलने वाला हैं। हालांकि, यह लाभ आपको शुरुआत के तीन महीने के लिए फ्री में मिलने वाला है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको Amazon Prime का 6 महीने का एक्सेस मिलता है। 1 साल के लिए इस प्लान में आपको Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इसके अलावा Vi का यह रिचार्ज आपको 360 दिन के लिए SonyLIV का एक्सेस भी दे रहा है। इसमें 1 साल के लिए SunNXT का एक्सेस, 1 साल के लिए Swiggy का एक्सेस, 1 साल के लिए EazyDiner का एक्सेस, 1 साल के लिए EaseMyTrip का एक्सेस और 1 साल के लिए Norton Mobile Security का एक्सेस देता है।
अगर आप Vi के नेटवर्क पर हैं और ऐसे ही अन्य कुछ Family Recharge Plans को खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। असल में, हम यहाँ आपको कुछ आने प्लांस के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं। कंपनी के पास एक 1401 रुपये का Family Plan भी है। हालांकि, कंपनी के पास 2 कनेक्शन के साथ 701 रुपये वाला सबसे सस्ता Fmaily Plan भी है। आप इन प्लांस के साथ भी Vi के द्वारा दिए जा रहे बेहतरीन बेनेफिट आदि का लाभ ले सकते हैं। Vi के यह सभी रिचार्ज प्लान कहीं न कहीं Airtel और Reliance Jio के बेहतरीन प्लांस को भी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं।
यह भी पढ़ें: बस एक क्लिक में दूर हो जाएगी Jio ग्राहकों की चिंता, फिर नहीं आएंगे स्पैम कॉल और SMS; करना होगा ये छोटा काम