Airtel और Reliance Jio 5G से कैसे और कितना अलग है Vodafone Idea 5G! 3 पॉइंट्स में समझें सबकुछ

Airtel और Reliance Jio 5G से कैसे और कितना अलग है Vodafone Idea 5G! 3 पॉइंट्स में समझें सबकुछ

Vodafone Idea देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने आखिरकार देश में अपने 5G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था, हालांकि अभी भी पूरे देश में 5G सेवा को पेश नहीं किया है, अभी के लिए केवल मुंबई में ही Vodafone Idea (Vi 5G) की 5G सेवाओं को शुरू किया गया है। ऐसा माना जा रहा कि Reliance Jio और Airtel के जैसे ही देश में Vi भी अपने 5G को पहुँचाने वाली है। कंपनी अपने सभी Postpaid Plans के साथ 5G ऑफर कर रही है। इसके अलावा अब कंपनी 299 रुपये और उससे ज्यादा के प्राइस में आने वाले सभी Prepaid Plans के साथ भी Vi अपना 5G देने वाली है। Reliance Jio और Airtel की तरह कंपनी का कोई ऐसा प्लान नहीं है कि 5G नेटवर्क या सेवाएं केवल 2GB डेली या उससे ज्यादा के साथ आने वाले प्लांस के साथ ही देने वाली है। Vodafone Idea (Vi) अपने 299 रुपये और उसके ऊपर के सभी रिचार्ज प्लांस के साथ 5G सेवा को देने वाली है।

आइए अब जानते है कि आखिर Reliance Jio और Airtel का 5G किस प्रकार से Vodafone Idea की 5G सेवाओं से अलग है।

यह भी पढ़ें: 25 मार्च को नए फोन्स लॉन्च करेगी Realme, देखें क्या हो सकता है प्राइस और स्पेक्स

अभी के लिए कहाँ मिल रहा है Vi 5G और कहाँ कहाँ मिलने वाला है?

अगर हम TelecomTalk की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो अभी के लिए Vodafone Idea का 5G नेटवर्क केवल और केवल मुंबई में ही उपलब्ध है। हालांकि April 2025 से यह Bengaluru, Chandigarh, Delhi और Patna में भी मिलना शुरू हो जाने वाला है। कंपनी प्लान का प्लान उन जगहों पर 5G को शुरू करना है, जहां से उसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स मिल सकते हैं।

क्या Reliance Jio और Airtel के 5G से अलग है Vi का 5G?

  • रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Vi ने अपनी इस तकनीकी के बारे में याद जानकारी नहीं दी है, जिसे डिप्लॉई किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि यह 5G NSA है। इसका मतलब है कि यह Airtel के 5G से हूबहू मेल खाता है।
  • हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में Vi की ओर से 5G SA को भी टेस्ट किया जा सकता है, ऐसे में यह Reliance Jio से हूबहू मेल खाएगा। इसका मतलब है कि तीनों ही कंपनी एक जैसा ही 5G अपने ग्राहकों को देने वाली है।
  • बस अंतर इतना है कि Reliance Jio और Airtel की ओर से बहुत पहले ही 5G को पेश कर दिया गया है लेकिन Vi यानि Vodafone Idea की ओर से इसे काफी देर से पेश किया गया है।

क्या फ्री में Vi यूजर्स को मिलेगा 5G इंटरनेट?

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि देखने में तो यही आ रही है कि Vi की ओर से अपने सभी ग्राहकों को 5G फ्री में दिया जाने वाला है। हालांकि, यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास 299 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाला एक Prepaid Plan होना चाहिए, अगर ऐसा है तो आप Vi के Unlimited 5G डेटा का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। हालांकि, Jio और Airtel पहले अपने सभी रिचार्ज प्लांस के साथ Unlimited 5G फ्री में दे रहे थे, लेकिन पिछले साल से कंपनियों ने ऐसा करना बंद कर दिया है। अब Reliance Jio और Airtel के केवल उन ही रिचार्ज प्लांस के साथ Unlimited 5G डेटा मिलता है, जो डेली 2GB या उससे ज्यादा डेटा के साथ आते हैं।

क्या आप कर सकते हैं Vi 5G का इस्तेमाल?

अगर आप मुंबई में रहते हैं और देखना चाहते हैं कि आखिर आप Vi 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं, इसके लिए आपको आपको Vi Mobile App को डाउनलोड करके Unlimited 5G सेक्शन में जाना होगा। यहाँ आप चेक कर सकते हैं कि आपको Vi 5G मिलने वाला है या नहीं। आपको किस चीज की जरूरत होने वाली है, इसकी जांच भी यहीं पर की जा सकती है। हालांकि, एक बात याद रखने वाली है कि आपको Vi 5G का इस्तेमाल करने के लिए अपने SIM कार्ड को अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: वो तीन फीचर जो Chrome के मुकाबले Microsoft Edge को बनाते हैं बेहतर ऑप्शन, अभी देख लें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo