Vodafone के ग्राहक हुए उदास, BSNL ने जीत लिया यूजर्स का दिल, देखें क्या है माजरा

Vodafone के ग्राहक हुए उदास, BSNL ने जीत लिया यूजर्स का दिल, देखें क्या है माजरा

Vodafone Idea Limited (VIL) ने अपने दो प्रीपेड प्लांस की वैलीडिटी घटा दी है जो 666 रुपए और 479 रुपए में आते हैं। ये प्लांस यूजर्स के लिए पिछले कुछ समय से उपलब्ध हैं। अब इन प्लांस की ओवरऑल कीमत बढ़ गई है, भले ही आप समान राशि खर्च कर रहे हों। दिलचस्पी की बात यह है कि यह बदलाव अब लाया गया है क्योंकि टैरिफ हाइक जुलाई 2024 में हुए थे। ये दोनों प्लांस ग्राहकों को रोजमर्रा के आधार पर ज्यादा डेटा ऑफर नहीं करते। हालांकि, 666 रुपए वाले प्लान के साथ आपको कम से कम हीरो अनलिमिटेड का बेनेफिट तो मिलता है। आइए इन दोनों प्लांस पर एक नजर डालें।

Vodafone Idea Rs 479 Plan: पुराने और नए बेनेफिट

वोडाफोन आइडिया का 479 रुपए वाला प्लान पहले 56 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता था। अब यह प्लान 48 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान के अन्य बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं। इसमें यूजर्स को 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। FUP डेटा कंज्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Vodafone Idea Rs 666 Plan: पुराने और नए बेनेफिट

इसके बाद आता है वोडाफोन आइडिया का 666 रुपए वाला प्लान, जो अब 64 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है। पहले इसमें 77 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती थी। इसके बाकी बेनेफिट्स भी पहले वाले ही हैं। इसमें यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा इस प्लान में Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी शामिल हैं। ये बेनेफिट्स वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट हैं। ये सभी बेनेफिट्स यूजर्स को उनके प्लान के साथ सबसे अच्छा डेटा अनुभव प्रदान करते हैं।

ये प्लांस कुल राजस्व को बढ़ाने के लिए इन प्लांस को महंगा कर दिया गया है। यह कंपनी को अपना एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने में मदद करेगा। हालांकि, यह कंपनी के कुल ग्राहक आधार पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। यह टेल्को अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी कम्पनियों को खो रहा है, और कई ने यह संकेत दिया है कि बढ़ी हुई कीमतें मदद नहीं करेंगी।

Vodafone Idea जैसी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी को टक्कर देते हुए सरकारी कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इस कंपनी के पास एक ऐसा प्लान है जो 300 रुपए से भी कम में 52 दिनों के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है, जो ग्राहकों को Vi से ज्यादा प्रभावित कर सकता है। आइए उसके बारे में भी जान लेते हैं।

BSNL Rs 298 Plan

सबसे पहले तो बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के इस प्लान में यूजर्स को 52 दिनों की वैलीडिटी मिलती है। इसके अलावा यूजर्स 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स को रोजाना 100 SMS भी दिए जाएंगे। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps हो जाएगी। अगर हम इस प्लान का रोज का का खर्च निकाले तो वह 6.75 रुपए के आसपास पड़ता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Vodafone Idea Vs BSNL: किसे चुनना चाहिए?

अब आपको Vodafone Idea और BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) में से किसे चुनना चाहिए यह आपके बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है। अगर आप कम से कम पैसे खर्च करके ज्यादा वैलीडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो आपको बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप पैसों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए फास्ट इंटरनेट और ज्यादा बेनेफिट्स की तरफ जाना चाहते हैं, तो Vi आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo