इतने ज्यादा बढ़ गए हैं Vodafone idea prepaid recharge plans के दाम, देखें एक एक प्लान की नई कीमत

इतने ज्यादा बढ़ गए हैं Vodafone idea prepaid recharge plans के दाम, देखें एक एक प्लान की नई कीमत
HIGHLIGHTS

लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में इजाफा किया है

इसके बाद देखा गया है कि टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) ने भी इसी रास्ते पर चलते हुए अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत (Price) में बढ़ोतरी की है

Airtel की तरह Vodafone-Idea (Vi) के एंट्री लेवल प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 99 रुपये से शुरू होंगे

लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में इजाफा किया है। इसके बाद देखा गया है कि टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) ने भी इसी रास्ते पर चलते हुए अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत (Price) में बढ़ोतरी की है। Airtel की तरह Vodafone-Idea (Vi) के एंट्री लेवल प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 99 रुपये से शुरू होंगे। 25 नवंबर से Vodafone-Idea (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) बिल्कुल नई कीमत (Price) पर उपलब्ध होंगे, यानि आज से आप वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) के बहुत से प्लांस (Plans) को नई कीमत (Price) में ही खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Registration का झंझट खत्म, अब मिनटों में मिल जाएगा JioPhone Next, देखें कहाँ शुरू हुई सेल

एंट्री लेवल प्लान्स (Plans) की कीमत (Price) में बढ़ोतरी (Price Hike) के अलावा Vodafone Idea (Vi) हाई-एंड प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमत (Price) में भी बढ़ोतरी (Price Hike) की है। Vodafone-Idea (Vi) के 2399 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) बढ़कर 2899 रुपये हो चुकी है। 

टेलिकॉम कंपनियों ने प्लान्स (Plans) की कीमत (Price) में बढ़ोतरी (Price Hike) की वजह यह बताई है कि कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए यूजर्स के प्रति व्यक्ति रेवेन्यू (APRU) को बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए हैं। हालांकि, कई लोगों को लगता है कि कीमतों में वृद्धि के बावजूद, वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (Idea) प्रीपेड (Prepaid) पैक की कीमत (Price) एयरटेल (Airtel) की तुलना में कम है।

वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (Idea) (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) 25 नवंबर यानि आज से ही बढ़ गई हैं, आइए अब जानते हैं कि आखिर नई कीमत (Price) क्या हैं। 

वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 

79 रुपये वाला Vi प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस वीआई (Vi Vodafone Idea) प्लान (Plan) की कीमत (Price) 99 रुपये हो चुकी है। इस प्लान (Plan) में 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB इंटरनेट मिलता है।

यह भी पढ़ें: TRAI ने उठाया बड़ा कदम, अब Mobile Banking से जुड़ी ये सेवाएं हो जाएंगी फ्री? देखें डिटेल्स

149 रुपये वाला Vi प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस वीआई (Vi Vodafone Idea) पैक की कीमत (Price) बढ़कर 179 रुपये कर दी गई है। अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा इस प्लान (Plan) में आपको 300 फ्री SMS और कुल 2GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है। 

219 रुपये वाला Vi प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

Vodafone Idea के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) में 269 रुपये हो चुकी है। हालांकि इतना ही नहीं इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling), डेली फ्री 100 SMS भी आपको इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में Vi की ओर से मिलते हैं। हालांकि इतना ही नहीं इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको डेली 1GB डेटा (Data) भी मिलता है। 

249 रुपये की कीमत (Price) वाला Vi प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस वीआई (Vi Vodafone Idea) प्लान (Plan) की कीमत (Price) बढ़कर 299 रुपये हो चुकी है। आपको इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में रोजाना 1.5GB डेटा (Data), फ्री एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल की सुविधा मिलेगी।

299 रुपये वाला Vi प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

इस वीआई (Vi Vodafone Idea) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) 359 रुपये कर दी गई है। इस प्लान (Plan) में डेली 2GB डेटा (Data), डेली 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) ऑफर की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Motorola से लेकर Xiaomi हैं 200MP कैमरा वाला फोन लाने की तैयार, जानें कब है लॉन्च

वोडाफोन (Vodafone) – आइडिया (Idea) (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) जो 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं

399 रुपये का वीआई (Vi Vodafone Idea) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस प्लान (Plan) की कीमत (Price) 479 रुपये कर दी गई है, यानि अब यह आपको 399 रुपये के स्थान पर 479 में मिलने वाला है। आपको इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में डेली 1.5GB डेटा (Data), फ्री एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल की सुविधा मिलती है।

449 रुपये में आने वाला वीआई (Vi Vodafone Idea) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

अगर Vi के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) की बात की जाए तो आपको बात देते हैं कि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत (Price) Vi की ओर से 539 रुपये की जा चुकी है। हालांकि इतना ही नहीं इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling), डेली फ्री 100 एसएमएस (SMS) और डेली 2GB डेटा (Data) मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान

Vodafone Idea के 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 

379 रुपये का वीआई (Vi Vodafone Idea) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

379 रुपये के वीआई (Vi Vodafone Idea) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) बढ़कर अब 459 रुपये हो चुकी है, यानि इस प्लान (Plan) के लिए भी आपको अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस प्लान (Plan) में आपको कुल यानि पूरी वैलिडिटी (Validity) के लिए कुल 6GB डेटा (Data), मुफ्त 1,000 एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) मिलती है। 

वीआई (Vi Vodafone Idea) 599 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

599 रुपये वाले वीआई (Vi Vodafone Idea) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) बढ़कर 719 रुपये कर दी गई है। इस प्लान (Plan) में आपको डेली 1.5GB डेटा (Data) की पेशकश की जा रही है, हालांकि इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको डेली 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा इस रिचार्ज (Recharge) में आपको Vi की ओर से अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) का लाभ भी मिलता है। 

वीआई (Vi Vodafone Idea) 699 रुपये की कीमत (Price) वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (Idea) के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) बढ़कर 839 रुपये हो गई है। यह प्लान (Plan) आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling), डेली 2GB डेटा (Data) और डेली फ्री SMS भी देता है।

यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले Vodafone – Idea (Vi) प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

वीआई (Vi Vodafone Idea) 1499 रुपये की कीमत (Price) में आने वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

25 नवंबर यानि आज से इस प्लान (Plan) को 300 रुपये ज्यादा यानि 1,799 रुपये में लिया जा सकेगा। इस प्लान (Plan) में आपको कुल 24GB डेटा (Data) सुविधा मिलती है। पूरी वैलिडिटी (Validity) में फ्री 3,600 एसएमएस (SMS) भी आपको इस प्लान (Plan) के साथ मिलते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) भी प्राप्त होती है। 

वीआई (Vi Vodafone Idea) 2399 रुपये में आने वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत (Price) 25 नवंबर से बढ़कर 2,899 रुपये हो गई है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ आपको डेली 1.5GB डेटा (Data) मिलता है, इतना ही नहीं यह प्लान (Plan) आपको डेली 100 SMS का लाभ भी प्रदान करता है। 

यह भी पढ़ें: अगले महीने भारत में दो धांसू डिवाइस लॉन्च कर सकता है OnePlus, स्मार्टफोंस के अलावा बड्स भी होंगे लॉन्च

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo