आधे दिन FREE मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, वोडाफोन आइडिया लाया नया सुपरहिट ऑफर, देखें डिटेल्स

आधे दिन FREE मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, वोडाफोन आइडिया लाया नया सुपरहिट ऑफर, देखें डिटेल्स

Vodafone Idea Limited (VIL) ने अपने Vi सुपरहीरो प्लांस के साथ अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड डेटा की घोषणा की है। इन सुपरहीरो प्लांस के साथ यूजर्स को आधे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अनलिमिलिटेड डेटा मिलेगा। यह एक शानदार ऑफर है और अपने प्रतिस्पर्धियों Jio और Airtel के अनलिमिटेड 5G ऑफर से मुकाबला करता है। इस ऑफर में एकमात्र दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यह ऑफर सभी सर्कल्स में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी यह कई सारे सर्कल्स में उपलब्ध है और टेल्को के कुछ बहुत पॉप्युलर प्लांस के साथ मिलता है।

इन प्लांस के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि जिन प्लांस के साथ आपको अनलिमिटेड डेटा मिलने वाला है वो Rs 365, Rs 3699, Rs 979, Rs 795, Rs 449, Rs 994, Rs 3799, Rs 3599, Rs 408, Rs 407, Rs 996, 997, Rs 998, Rs 409, Rs 539, Rs 469, Rs 379 और Rs 1599 वाले प्लांस हैं।

इन राज्यों में मिलेगा नया Vi Offer

इसके अलावा, Vi के अनलिमिटेड डेटा ऑफर के साथ आने वाले ये सुपरहीरो प्लांस अभी के लिए केवल कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध हैं जिनमें चेन्नई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, केरल, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा, मुंबई, तमिलनाडू, UP पूर्व, UP पश्चिम, और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला रेडमी नोट 13 प्रो प्लस हुआ बेहद सस्ता, खरीदने से पहले देख लें Redmi Note 14 Pro+ के बीच अंतर, और Redmi Note 13 Pro Plus का नया वाला प्राइस

Vi सुपरहीरो ऑफर एक किलर डील क्यों है?

यह एक किलर मूव है क्योंकि टैरिफ हाइक के बाद भी यह ग्राहकों की डेटा जरूरतों को पूरा करता है और अगर वो डेटा वाउचर्स पैसे खर्च करते हैं तो एक तरह से यहाँ उनकी बचत करने में भी मदद करता है। ध्यान दें कि सुपरहीरो प्लांस में अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ यूजर्स को Vi वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi डेटा डिलाइट्स के लाभ भी मिलते रहते हैं।

जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में Vi गारंटी ऑफर भी पेश किया था, जिसके तहत यूजर्स को टेल्को की ओर से 130GB फ्री डेटा मिलता है। यह डेटा सक्षम ग्राहकों को हर 28 दिनों में 10GB डेटा के रूप में दिया जाता है। ये सभी बेनेफिट्स ग्राहकों को बेहतर 4G अनुभव के साथ मिलते हैं।

Vodafone Idea अपनी 4G संरचना को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा लगा रही है। इसी के साथ कंपनी हाल ही में पूरी हुई फंडरेज़िंग के साथ मौजूदा संरचना को भी अपग्रेड कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa के छोटे पंडित ने भी इतना नहीं हँसाया होगा, जितना लोटपोट कर देंगी ये वाली नए जमाने की कॉमेडी फिल्में, लास्ट वाली देखकर सन्न हो जाएगा दिमाग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo