इस कंपनी के ग्राहक फ्री में चलाएंगे Netflix, 2 नए रिचार्ज प्लांस के साथ मिल रहा बेहतरीन ऑफर

Updated on 31-May-2024
HIGHLIGHTS

Vi ने अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है।

अब आप Vodafone Idea के साथ मनोरंजक लाभ उठा सकते हैं।

Vodafone idea की ओर से 2 नए रिचार्ज प्लान पेश किये गए हैं।

Vodafone idea के पास चाहे अभी तक 5G का लाभ न हो लेकिन कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए टॉप क्लास सुविधा जरूर है। असल में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बहुत से रिचार्ज प्लांस को पेश करती रहती है, कुछ प्लांस में बदलाव करके कंपनी अपने ग्राहकों को तोहफे भी देती रहती है। अब कंपनी ने ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के साथ भी साझेदारी कर ली है। यह साझेदारी भी कंपनी ने अपने ग्राहकों को बेस्ट अनुभव देने के लिए की है। असल में कंपनी ऐसे 2 रिचार्ज प्लांस लेकर आई है जो आपको Netflix का आनंद कम कीमत में करा सकते हैं। इन प्लांस के साथ Netflix ऐसा भी कह सकते हैं कि आपको बिना किसी शुल्क यानि फ्री में दिया जा रहा है।

Vi के Prepaid ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर

इतना ही नहीं, इन रिचार्ज प्लांस में लंबी वैलिडीटी के अलावा भी अन्य बहुत सी सुविधा मिल रही है। हम इन सभी के बारे में आपको नीचे बताने वाले हैं। हालांकि, बता देते हैं कि अभी तक कंपनी अपने Postpaid ग्राहकों के लिए ही बड़े पैमाने पर Netflix दे रही थी, लेकिन अब कंपनी ने अपने Prepaid ग्राहकों के लिए भी यह सुविधा शुरू कर दी है। इन प्लांस में आपको ज्यादा से ज्यादा डेटा लाभ भी मिल रहा है। आप इन नए रिचार्ज प्लांस के साथ Netflix का आनंद अपने मोबाइल के साथ TV पर भी कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर कंपनी यानि Vodafone Idea ऐसे कौन से दो प्लांस लेकर आई है।

Vi ऐसे दो रिचार्ज प्लांस लेकर आई है, जो आपको Netflix का एक्सेस फ्री में दे सकते हैं। इन प्लांस में आपको क्या दिया जा रहा है, आइए एक नजर इसपर भी डाल लेते हैं।

Vi (Vodafone Idea) का 998 रुपये का प्लान

इस प्लान की खासियत यह है कि आधिकारिक साइट पर सबसे पहले आपको रिचार्ज प्लान की खोज करने पर यही नजर आता है कि इसमें आपको Netflix Basic का 70 दिन का Subscription Free में मिलता है। आइल अलावा प्लान में Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है, प्लान में 1.5GB डेली डेटा भी इस प्लान के साथ आपको दिया जा रहा है, इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS भी आपको डेली बेसिस पर मिलते हैं। इसके अलावा प्लान की वैलिडीटी की बात करें तो यह 70 दिन की है। यानि आपको 70 दिन के लिए इस प्लान में इतना कुछ मिलने के साथ 70 दिनों के लिए Netflix Subscription Free में मिलता है।

FeatureDetails
Plan CostINR 998
Netflix SubscriptionFree Netflix Basic subscription for 70 days (one device, HD content)
Unlimited CallingYes
Daily Data1.5GB per day
Daily SMS100 SMS per day
Validity70 days

गौरतलब हो कि, Netflix का यह एक्सेस आपको केवल एक ही डिवाइस के लिए मिल रहा है, यानि आप एक समय में एक ही डिवाइस पर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। हालांकि आपको बिना किसी लागत के यह एक्सेस Netflix के HD कॉन्टेन्ट का अनुभव लेने की आजादी देता है। अब ऐसे में अगर आप इस प्लान को अभी तक नहीं खरीदें हैं तो आप इसे अभी रिचार्ज कर सकते हैं। आइए अब दूसरे रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी लेते हैं।

1399 रुपये का Vi (Vodafone Idea) Recharge Plan

इस प्लान की बात करें तो आपको बात देते है कि यह प्लान आपको 84 दिन के लिए Netflix का Subscription Free में उपलब्ध कराता है। यह Netflix Basic का एक्सेस है जो आपको इस रिचार्ज प्लान के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा जैसे इस प्लान की कीमत ज्यादा है तो आपको इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा मिलता है। Unlimited Calling भी इस प्लान का हिस्सा है और आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। हालांकि, यह प्लान पूरे 84 दिन के लिए यह लाभ आपको प्रदान करता है। इसका मतलब है कि यह प्लान भी आपके लिए एक बढ़िया प्लान हो सकता है।

FeatureDetails
Plan CostHigher than INR 998 (exact price not provided)
Netflix SubscriptionFree Netflix Basic subscription for 84 days (one device, HD content)
Daily Data2.5GB per day
Unlimited CallingYes
Daily SMS100 SMS per day
Validity84 days
Binge All NightUnlimited data from 12 AM to 6 AM without extra charges
Weekend Data RolloverYes

इस प्लान के लाभ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। असल में इस प्लान के साथ आपको Binge All Night का एक्सेस भी मिलता है। इसमें आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के जितना चाहे उठना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अनलिमिटेड डेटा है जो आपको फ्री में दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए आपको इन घंटों को याद रखना होगा, यह यह फ्री डेटा आपको दिया जाता है।

इतना ही नहीं, इस रिचार्ज के साथ आपको Weekend Data Rollover की सुविधा भी मिलती है। Netflix Basic के कारण आप इस प्लान के साथ एक समय पर एक ही डिवाइस में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने TV पर या अपने Mobile पर इस Subscription का लाभ एक समय पर सकते हैं।

यह दोनों ही प्लांस कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर OTT Plan section में नजर आने वाले हैं। आप यहीं से इन्हें रिचार्ज कर सकते हैं, या आप Vi App का इस्तेमाल करके भी इन प्लांस को रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आप किसी भी थर्ड पार्टी पेमेंट एप से भी इन प्लांस को रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप इन प्लांस को इस समय लेते हैं तो आप Netflix के धमाका कॉन्टेन्ट का लाभ आज से ही उठा सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :