एक रिचार्ज में पूरे साल की छुट्टी, डेटा और बेनेफिट्स की भी भरमार! ये हैं Vodafone Idea के धुआंधार प्लांस
Vodafone Idea (Vi), भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर अपने यूजर्स को ढेर सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लांस ऑफर करता है। Vi अपने प्लांस के साथ न केवल रेगुलर बेनेफिट्स ऑफर करता है, बल्कि यह यूजर्स के लिए ऐप-एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स भी शामिल करता है। Vi द्वारा अपने प्लांस में ऑफर किए जाने वाले बेनेफिट्स (खासकर हीरो बेनेफिट्स) को देखते हुए हम आसानी से कह सकते हैं कि यह कम्पनी अपने रिचार्ज की कीमत के लिए ज्यादा वैल्यू ऑफर करती है। अब, आइए वोडाफोन आइडिया के उन सभी प्रीपेड प्लांस पर एक नजर डालते हैं जो एक साल (365 दिन) की वैधता के साथ आते हैं।
यह आर्टिकल लिखने के दौरान वेबसाइट/ऐप के अनुसार, वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने ग्राहकों को पाँच सालाना प्लांस ऑफर करता है। आइए ज्यादा से कम कीमत की तरफ जाते हुए उनकी सभी डिटेल्स को देखते हैं।
Vi Rs 3799 Plan
वोडाफोन आइडिया का हीरो 3799 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS, 2GB डेली डेटा और 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps पर पहुँच जाती है। इसके ओटीटी बेनेफिट्स में 365 दिनों के लिए Amazon Prime Video मोबाइल एडीशन मिलता है।
इसके अतिरिक्त हीरो बेनेफिट्स में बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर (सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा शनिवार-रविवार को वापस मिल जाता है), और हर महीने 2GB बैकअप डेटा के साथ डेटा डिलाइट्स शामिल हैं, जिन्हें Vi ऐप के जरिए क्लेम किया जा सकता है।
इसी के साथ, कम्पनी 90 दिनों की वैधता के साथ 50GB अतिरिक्त डेटा भी ऑफर करती है। Vi के गारंटी बेनेफिट के तौर पर सक्षम प्रीपेड ग्राहकों को एक साल के लिए 130GB तक डेटा के साथ हर 28 दिनों के लिए 10GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में एक 100 रुपए का ऐप डिस्काउंट भी शामिल है, जो इसकी कीमत को घटाकर 3,699 रुपए पर ले आता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
Vi Rs 3699 Plan
Vi के हीरो 3,699 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा शामिल है। इसमें भी 365 दिनों की वैलीडिटी मिलती है। डेली कोटा के बाद डेटा स्पीड 64 Kbps तक हो जाती है। इसके ओटीटी मनोरंजन बेनेफिट्स में एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल एक्सेस शामिल है।
इस प्लान के हीरो बेनेफिट्स में भी बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और 2GB तक बैकअप डेटा के साथ डेटा डिलाइट्स शामिल हैं। इस प्लान में भी 3799 रुपए वाले प्लान जैसे ही अतिरिक्त डेटा लाभ मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में 75 रुपए का ऐप डिस्काउंट मिलता है, जो इसकी कीमत को 3624 रुपए पर ले आता है।
Vi Rs 3599 Plan
Vi का यह प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैलीडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, रोजाना 100 SMS, हर दिन 2GB डेटा ऑफर करता है। डेली कोटा के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान के साथ कोई ओटीटी एंटरटेनमेंट लाभ शामिल नहीं है। इसके अतिरिक्त हीरो बेनेफिट्स में भी ऊपर बताए गए प्लांस की तरह बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल हैं। यह प्लान कोई और अतिरिक्त लाभ ऑफर नहीं करता।
Vi Rs 3499 Plan
Vi का Rs 3499 प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है। इसमें भी 365 दिनों की सर्विस वैलीडिटी दी जाती है। डेली कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। इसके हीरो बेनेफिट्स और अतिरिक्त डेटा बेनेफिट्स लिस्ट के पहले दोनों प्लांस के समान हैं। इसके अलावा, इस प्लान में 50 रुपए का ऐप डिस्काउंट शामिल है, जिससे इसकी कीमत घटकर 3449 रुपए हो जाती है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
Vi Rs 1999 Plan
लिस्ट का यह आखिरी प्लान Vi का सबसे किफायती सालाना प्लान है। इसमें 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 24GB डेटा और 3600 SMS की सुविधा मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद प्रति MB डेटा पर 50 पैसे चार्ज किए जाएंगे। यह प्लान किसी भी अतिरिक्त बेनेफिट्स के साथ नहीं आता।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile