Reliance Jio और Airtel के बाद Vodafone Idea के ग्राहकों के लिए लागू हुए Plans के नए दाम, देखें जेब पर कितना होगा असर

Reliance Jio और Airtel के बाद Vodafone Idea के ग्राहकों के लिए लागू हुए Plans के नए दाम, देखें जेब पर कितना होगा असर
HIGHLIGHTS

Reliance Jio और Airtel ने अपने नए Tariff Price 3 जुलाई को ही लागू कर दिए थे।

आज 4 जुलाई को Vodafone Idea Vi के रिचार्ज प्लांस के भी नए Tariff लागू हो चुके हैं।

अगर आप Vi ग्राहक हैं तो आपको जेब पर कितना बोझ बढ़ने वाला है, आइए जानते हैं।

हम सभी ने देखा है कि 3 जुलाई को Reliance Jio और Airtel के Recharge Plans के दाम बढ़ चुके हैं। हालांकि, आज वो दिन है जब Vodafone idea यानि Vi की ओर से भी प्लांस के नए दाम लागू हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब तीनों निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लांस के नए दाम लागू कर दिए गए हैं। आइए जानते है कि आखिर Vi के रिचार्ज प्लांस के दाम कितने बढ़े हैं, और अब आपको जेब पर इसका कितना असर होने वाला है।

Vodafone Idea Prepaid Recharge Plans के नए दाम

अगर हम पहले Prepaid Plans की बात करते हैं तो अब कंपनी के सबसे किफायती रिचार्ज प्लान को 199 रुपये में खरीदा जा सकने वाला है, इस प्लान की कीमत इससे पहले तक 179 रुपये थी। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी और 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, प्लान में Unlimited Calling और 300 SMS भी मिलते हैं।

अगला Prepaid Recharge Plan, Vi की ओर से 509 रुपये की कीमत में ग्राहकों को दिया जाता है। इस प्लान की कीमत पहले 459 रुपये के आसपास थी। इसके अलावा इस प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है, साथ ही प्लान में 6GB डेटा के साथ Unlimited Calling और 300 SMS ऑफर किए जाते हैं।

अगला प्लान कंपनी का 1999 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान है, इस प्लान की कीमत पहले 1799 रुपये थी, हालांकि अब इसे नई कीमत में ग्राहकों को दिया जाने वाला है। इस प्लान में 24GB डेटा के साथ 365 दिन की वैलिडीटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी ऑफर किए जाते हैं।

Vi ने अपने Daily Data Plans की कीमत में बदलाव किया है!

Vi की ओर से डेली डेटा ऑफर करने वाले प्लांस में भी कई बदलाव किए हैं, जैसे इस श्रेणी में 299 रुपये का प्लान अब आपको मिलने वाला है। यह प्लान पहले 269 रुपये की कीमत में आता था, प्लान में 1GB डेली डेटा के अलावा Unlimited Calling और 100 SMS डेली के साथ 28 दिन की वैलिडीटी मिलती थी।

अगला प्लान इस श्रेणी में 349 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान है, इस प्लान की कीमत पहले तक 299 रुपये थी। हालांकि, अब इसे नई कीमत में सेल किया जा रहा है। इस प्लान में Vi के ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में Unlimited Calling भी मिलती है। इस प्लान में 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं।

Vodafone Idea Prepaid Recharge Plans

Vodafone Idea Prepaid Recharge Plans with New Prices

Plan Previous Price New Price Validity Benefits
199 Plan ₹179 ₹199 28 days 2GB Data, Unlimited Calling, 300 SMS
509 Plan ₹459 ₹509 84 days 6GB Data, Unlimited Calling, 300 SMS
1999 Plan ₹1799 ₹1999 365 days 24GB Data, Unlimited Calling, 300 SMS
299 Plan ₹269 ₹299 28 days 1GB Daily Data, Unlimited Calling, 100 SMS Daily
349 Plan ₹299 ₹349 28 days 1.5GB Daily Data, Unlimited Calling, 100 SMS Daily, Unlimited Data (12 AM – 6 AM), Weekend Data Rollover
379 Plan ₹319 ₹379 28 days 2GB Daily Data, Unlimited Calling, 100 SMS Daily, Unlimited Data (12 AM – 6 AM), Weekend Data Rollover
579 Plan ₹479 ₹579 56 days 1.5GB Daily Data, Unlimited Calling, Other Benefits
649 Plan ₹539 ₹649 56 days 2GB Daily Data, Unlimited Calling, Other Benefits
859 Plan ₹719 ₹859 84 days 1.5GB Daily Data, Other Benefits
979 Plan ₹839 ₹979 84 days 2GB Daily Data, Other Benefits
3499 Plan ₹2899 ₹3499 365 days 1.5GB Daily Data, Other Benefits
22 Add-On Plan ₹19 ₹22 N/A 1GB Data
48 Add-On Plan ₹39 ₹48 N/A 6GB Data


प्लान में अतिरिक्त तौर पर ग्राहकों को Unlimited Data की पेशकश की जाती है, जो ग्राहकों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलता है। प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर के अलावाडेटा डिलाइट का ऑप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडीटी केवल 28 दिनों की है।

  • कंपनी के पास एक 379 रुपये की कीमत वाला प्लान भी है। इस प्लान को इससे पहले तक केवल 319 रुपये में ग्राहकों को दिया जा रहा था। हालांकि अब यह नई कीमत में मिलेगा।
  • इस प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ Unlimited Calling और 100 SMS डेली मिलते हैं।
  • इस Vi Plan की वैलिडीटी की बात करें तो यह एक महीने की है।
  • इसके अलावा इस प्लान में अतिरिक्त तौर पर ग्राहकों को Unlimited Data की पेशकश की जाती है, जो ग्राहकों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलता है।
  • प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर के अलावाडेटा डिलाइट का ऑप्शन भी मिलता है।

अन्य रिचार्ज प्लांस जो लंबी वैलिडीटी के साथ अब नई कीमत में मिलेंगे!

अगर आप ऐसे प्लांस को खरीदना चाहते हैं जो आपको एक ही बार में अच्छी खासी या लंबी वैलिडीटी ऑफर करें तो ऐसे प्लांस भी कंपनी के पास मौजूद हैं। हम नीचे इनके बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। आइए इन प्लांस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • कंपनी के पास एक 579 रुपये वाला प्लान है, जो पहले 479 रुपये में मिलता था।
  • इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा और 56 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में Unlimited Calling और अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं।
  • अगला प्लान 649 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज है। इस प्लान को पहले 539 रुपये में खरीदा जा सकता था।
  • इस प्लान में डेली 2GB डेटा और 56 दिनों की वैलिडीटी के साथ अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं।
  • इसके अलावा कंपनी के पास एक 84 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान भी है। इस प्लान की कीमत इस समय 859 रुपये है।
  • इसके पहले तक इस प्लान की कीमत 719 रुपये थी, प्लान में डेली 1.5GB डेटा के साथ अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं।
  • इस श्रेणी में एक अन्य प्लान 979 रुपये में आता है, इसकी कीमत पहले तक 839 रुपये थी।
  • इस रिचार्ज प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है।
  • इस प्लान में अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं, जो इस प्लान को एक बेहतरीन प्लान बना देते हैं।
  • अभी तक एक प्लान Vi की ओर से अपने ग्राहकों को 2899 रुपये में दिया जा रहा था, हालांकि अब यह 3499 रुपये में मिल रहा है।
  • इस प्लान में एक साल के लिए 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में कई बेनेफिट मिलने वाले हैं।

Vi के कुछ ऐड ऑन प्लांस की डिटेल्स

इन मुख्य प्लांस के अलावा कंपनी ने अपने कई ऐड-ऑन प्लांस को भी बदल दिया है, ऐसा कह सकते हैं कि इनकी कीमत चेंज कर दी है। कंपनी पहले 1GB डेटा वाले ऐड ऑन प्लान को केवल 19 रुपये में दे रही थी। हालांकि अब यह प्लान 22 रुपये में मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी 3GB डेटा वाले ऐड-ऑन प्लान को 39 रुपये में दे रही थी, अब यह प्लान 48 रुपये में 6GB डेटा ऑफर कर रहा है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo