Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में 5G सर्विस लॉन्च की है. इसकी शुरुआत मुंबई से हुई है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने यूजर्स को ‘अनलिमिटेड 5G डेटा’ देगी. लेकिन, अनलिमिटेड डेटा देने के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है. केवल Vodafone Idea (Vi) ही नहीं Airtel भी लोगों के साथ बड़ा खेल कर रहा है.
अगर आपने अभी तक इन कंपनियों की ‘अनलिमिटेड 5G डेटा’ की पॉलिसी नहीं पढ़ी है तो आपको इस पर गौर करना चाहिए. कंपनियां अनलिमिटेड के नाम पर लिमिटेड डेटा ही दे रही है. आइए आपको इन टेलीकॉम कंपनियां का पूरा खेल समझाते हैं. आपको बता दें कि Vi अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं दे रहा, बल्कि इसे 300GB पर कैप कर दिया है.
हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है. सभी टेलीकॉम कंपनियां ऐसा करती हैं, बस यूजर्स फाइन प्रिंट पढ़ते नहीं हैं. TRAI के नियमों के मुताबिक, 300GB से ज्यादा यूज को “कमर्शियल” माना जाता है इसलिए कोई भी टेलीकॉम ऑपरेटर सच में “अनलिमिटेड डेटा” नहीं देता. भले ही वो ऐसा दावा करता रहे.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
TRAI ने साफ कहा है कि टेलीकॉस को अपने टर्म्स एंड कंडीशन्स में यह बात क्लियर करनी होगी. Vi भी इसी रास्ते पर है. इसका अनलिमिटेड 5G डेटा 300GB पर रुक जाता है. यह लिमिट 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आती है. 300GB खत्म हो जाएं या 28 दिन पूरे, इसके बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.
Vi की वेबसाइट पर 5G प्लान्स अनलिमिटेड डेटा का दावा करते हैं, लेकिन हमारी सलाह है कि प्लान लेने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन्स जरूर पढ़ें. Vi के TnC डॉक्यूमेंट में साफ लिखा है कि अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा सिर्फ पर्सनल, नॉन-कमर्शियल यूज के लिए हैं.
अनलिमिटेड डेटा में कमर्शियल यूज तब माना जाता है, जब 28 दिन में डेटा 300GB से ज्यादा हो जाए. यह नियम Vi के 4G और 5G दोनों अनलिमिटेड प्लान्स पर लागू है. Vi अकेला नहीं है जो अनलिमिटेड 5G डेटा का ढोल पीट रहा है. Jio और Airtel भी यही करते हैं.
Airtel: इसके प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के टर्म्स एंड कंडीशन्स में लिखा है कि 30 दिन में 300GB से ज्यादा डेटा यूज को कमर्शियल माना जाएगा. हालांकि, यह भी TRAI के गाइडलाइन्स के हिसाब से है.
Jio: Jio अपनी प्रीपेड प्लान्स की पेज पर दावा करता है कि आपके यूज पर कोई पाबंदी नहीं है. टर्म्स एंड कंडीशन्स में लिखा है, “Jio की तरफ से आपके 5G यूज पर कोई लिमिट या डेटा कैप नहीं है. लेकिन फिर भी, टेक्निकल डेफिनिशन्स के लिए TnC पढ़ने की सलाह दी जाती है.
ऐसे में जब अगली बार आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का दावा मिले तो हड़बड़ी में रिचार्ज करवाने की जगह उसके सारे टर्म्स और कंडीशन को पढ़ लें. अगर आप 28 दिन में 300GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फिर ट्रू 5G स्पीड नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ