IPL 2024: Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के बेहतरीन रिचार्ज प्लांस, अब स्ट्रीमिंग होगी लाजवाब
TATA IPL 2024 आज से शुरू हो रहा है। आज पहला मैच RCB और CSK के बीच होने वाला है।
अगर आप इस मैच का लाभ अपने फोन पर लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपको बहुत अधिक इंटरनेट की जरूरत होगी।
ऐसे में आपको एक बढ़िया रिचार्ज प्लान भी चाहिए, यहाँ आप Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के बेहतरीन रिचार्ज प्लांस के बारे में जान सकते हैं।
TATA Indian Premier League (IPL) 2024 की शुरुआत आज से हो गई है। आज CSK और RCB का मैच होने वाला है। अब अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं तो आपको IPL 2024 को देखने के लिए एक अलग ही फ़ील आ रहा होगा। ऐसे में आपको अपने फोन या घर में IPL 2024 को देखने के लिए बेहद ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होने वाली है।
इसके मतलब है कि अगर आप Reliance Jio के ग्राहक हैं तो आपको Jio के एक बेहतरीन प्लान चाहिए होगा, इसके अलावा अगर आप एयरटेल या Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो आपको यहाँ भी एक बेहतरीन प्लान की जरूरत होने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे कि Cricket IPL 2024 Tournament को देखने के लिए कौन सा प्लान लिया जाए। हम आपको ऐसे में इन तीनों ही कंपनियों के बेस्ट रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते है कि Jio, Airtel और Vodafone Idea की ओर से IPL 2024 को देखने के लिए कौन से प्लांस बेस्ट हैं।
IPL 2024 देखने के लिए बेस्ट Airtel Recharge Plan
Airtel के पास 699 रुपये की कीमत में एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है जो 56 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको 3GB डेली डेटा का लाभ भी मिलता है। इस Airtel Plan के साथ आप बिना किसी समस्या के IPL 2024 के पूरे सीजन को आसानी से देख सकते हैं। हालांकि इसके अलावा इस प्लान में Unlimited 5G डेटा एक्सेस भी मिलता है, लेकिन इसके लिए आपके पास 5G Phone होना जरूरी है और आपके इलाके में भी 5G नेटवर्क का होना लाज़मी है।
हालांकि इसके अलावा Airtel के पास Data Top-up Vouchers भी हैं, इन पैक्स की शुरुआत 29 रुपये से होती है। आप इन डेटा वाउचर्स के माध्यम से अतिरिक्त डेटा का लाभ ले सकते हैं।
IPL 2024 देखने के लिए Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो के पास भी अलग अलग कीमत में अलग अलग रिचार्ज प्लांस हैं जिनके माध्यम से आप TATA IPL 2024 का लाभ ले सकते हैं। Jio का 444 रुपये का प्लान भी इसी श्रेणी में आता है। इस रिचार्ज प्लान में 100GB डेटा मिलता है, इसे 60 दिन की वैलिडीटी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के पास 90 दिन की वैलिडीटी के लिए एक Jio Cricket Plan है, जो 150GB डेटा के साथ आता है। इसकी कीमत 667 रुपये है।
इसके अतिरिक्त, Jio के पास एक 999 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान भी है। इस रिचार्ज प्लान में TATA IPL 2024 देखने के लिए 3GB डेली डेटा मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। हालांकि इसके अलावा Jio के पास एक मासिक प्लान भी है, इसमें 3GB डेली डेटा मिलता है, हालांकि इस प्लान में 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। प्लान की कीमत 399 रुपये है।
TATA IPL 2024 देखने के लिए Vi के बेस्ट रिचार्ज प्लान
अगर आप Vi ग्राहक हैं तो ऐसा नहीं है कि आपके पास रिचार्ज के कोई ऑप्शन नहीं है, जिनके साथ आप TATA IPL 2024 में CSK VS RCB का IPL Match नहीं देख सकते हैं। Vi के पास भी कई बेहतरीन रिचार्ज प्लांस हैं। Vodafone Idea के पास 475 रुपये की कीमत में आने वाला एक प्लान है।
इस रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी के साथ 4GB डेली डेटा मिलता है। हालांकि इसके अलावा Vi के पास 25 रुपए की कीमत में आने वाला एक डेटा वाउचर भी है, जो 1.5GB डेटा ऑफर करता है। हालांकि कंपनी के पास 418 रुपये का एक प्लान भी है, जो 56 दिनों के लिए 100GB डेटा ऑफर करता है।
हालांकि इतना ही नहीं, Vi के पास एक 699 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान भी है। इस रिचार्ज प्लान में 56 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में 3GB डेली डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा की पेशकश की जा रही है, हालांकि यह डेटा आपको 12AM से लेकर 6AM तक मिलने वाला हा। इस प्लान में Vi Movies और TV का भी एक्सेस मिलता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile