Reliance Jio VS Airtel: दो एक कीमत वाले प्लांस की भीड़न्त में, किसने मारी बाजी

Updated on 28-Feb-2024
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के पास 296 रुपये का प्लान कई बेहतरीन बेनेफिट्स के साथ आता है।

Airtel के पास भी एक 296 रुपये का प्लान है, जिसके बेनेफिट अपने आप में खास हैं।

यहाँ Airtel और Reliance Jio के 296 रुपये के प्लांस की तुलना में देखें कौन जीत रहा है।

Jio और Airtel भारत के दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं। दोनों टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड फाइबर सहित कई प्रकार की सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करती हैं। इतना ही नहीं, दोनों ही कंपनी अपने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन प्राइस पर प्लांस पेश करती हैं, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाती है। हम जानते है कि Reliance Jio और Airtel के बीच हमेशा से ही टक्कर रहती है।

जहां रिलायंस जियो कई प्रकार के ऑप्शन प्रदान करता है, भारती एयरटेल रिचार्ज प्लांस को बेहतरीन प्राइस पर ज्यादा बेनेफिट देने के लिए जाना जाता है। हालांकि कुछ प्लांस ऐसे भी हैं जो दोनों ही कंपनियों के पास मिल जाते हैं। मैं उन प्लांस की बात कर रहा हूँ जो एक जैसी कीमत में आते हैं।

Airtel VS Jio के पास एक ही कीमत वाला धांसू प्लान

एक प्रीपेड प्लान जो Jio और Airtel दोनों के पास एक ही कीमत में लिस्टेड है, उसमें आपको क्या क्या अंतर वाले बेनेफिट मिलते हैं। आज हम उसकी ही चर्चा करने वाले हैं। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 296 रुपये का मासिक प्लान है। इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और अन्य कई बेनेफिट मिल जाते हैं।

Jio vs Airtel – 296 Plan Details

यह दोनों ही प्लांस 30 दिनों की वैलिडीटी के साथ आते हैं। हालाँकि, दोनों कंपनियाँ इस प्लान को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अलग अलग बेनेफिट भी प्रदान करती हैं, अब यह तो आपको ही तय करना होगा कि आखिर आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर 296 रुपये के प्लान में दोनों ही कंपनी कौन कौन से बेनेफिट देकर अपने ग्राहकों को लुभाती हैं।

Jio VS Airtel 296 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Jio का 296 रुपये वाला प्लान: Jio के इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली भी मिलते हैं। इंटरनेट डेटा के लिए यूजर्स को 25GB डेटा इस प्लान में दिया जा रहा है। आप इस डेटा को पूरे महीने में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले अतिरिक्त लाभों में की बात करें तो इसमें ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

इतना ही नहीं, Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा भी मिलता है। हालांकि इसके लिए आपके शहर में Jio 5G इंटरनेट का एक्सेस होना चाहिए और आपके पास एक 5G फोन होना भी जरूरी है।

Jio vs Airtel – 296 Plan Details

Airtel VS Jio के पास एक ही कीमत वाला धांसू प्लान

एयरटेल का 296 रुपये का प्लान: जहां Jio के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट हम आपको बता चुके हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर Airtel के प्लान में आपको क्या मिलता है। Airtel के प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling मिलती है, इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में भी ग्राहकों को 25GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।

हालांकि Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को अपोलो 24|7 सर्कल बेनिफिट्स के अतिरिक्त लाभ के साथ ही फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस भी मिलता है। Airtel के इस प्लान की वैलिडीटी भी 30 दिन की है।

अब आपने खुद ही देख लिया है कि आखिर Jio और Airtel के प्लांस ग्राहकों को 296 रुपये के प्लान में कौन से बेनेफिट दे रहे हैं। दोनों ही प्लांस के बेनेफिट देखने के बाद यह सामने आ रहा है कि इन प्लांस में लगभग लगभग एक जैसे ही बेनेफिट मिलते हैं। हालांकि कुछ अतिरिक्त लाभ दोनों ही प्लांस में अलग अलग मिलते हैं। अब आपको यह तय करना है कि आखिर आप कौन सी टेलीकॉम कंपनी का प्लान प्लान खरीदना सही समझते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :