IPL 2024 का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनी भी IPL देखने वालों के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लांस लेकर आती रहती हैं। एक ऐसा ही प्लान अभी Jio की ओर से मात्र 49 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे खासतौर पर IPl 2024 देखने वालों के लिए ही पेश किया गया है।
इस प्लान में ग्राहकों को Tata IPL 2024 को देखने के लिए ढेर सारा डेटा मिलता है। हालांकि एयरटेल भी कहाँ पीछे रहने वाला है। Airtel के पास भी 49 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान है। हम यहाँ इन दोनों ही Cricket Plans की चर्चा करने वाले हैं, और देखने वाले हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहने वाला है। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।
Reliance Jio का ये प्लान आपको Cricket Offer के तहत मिलता है। इसमें ग्राहकों को Unlimited Data देने की बात भी कही गई है। हालांकि इस प्लान को केवल और केवल डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए ही पेश किया गया है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान के साथ TATA IPL 2024 का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस प्लान को IPL देखने के लिए कई बार भी रिचार्ज कर सकते हैं।
इस प्लान में 1 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में कहा तो Unlimited Data देने के लिए है, लेकिन आपको FUP लिमिट के साथ इस प्लान में मात्र 25GB डेटा ही मिलता है। अगर आप IPL 2024 को हाई रेस यानि 4K में देखते हैं तो आपको लगभग 22GB डेटा की जरूरत है, लेकिन इस प्लान में आपको 25GB डेटा मिल रहा है। आइए अब जानते है कि आखिर Airtel के 49 रुपये के Recharge Plan में आपको क्या मिलता है।
Airtel के पास भी 49 रुपये की कीमत में एक बेस्ट रिचार्ज प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को Jio के 25GB डेटा के स्थान पर मात्र 20GB डेटा ही मिलता है। हालांकि डेटा की बात करें तो इस प्लान में भी साइट पर ऐसा लिखा है कि प्लान Unlimited Data के साथ आता है। लेकिन FPU लिमिट 20GB की ही है। इस प्लान के साथ आप 4K में Tata IPL 2024 का आनंद नहीं ले सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इस प्लान में कम डेटा दिया जा रहा है। हालांकि Jio के प्लान के उलट Airtel के 49 रुपये के प्लान में ग्राहकों को एक अन्य सुविधा मिल रही है। Airtel के प्लान में ग्राहकों को Wynk Music Premium का एक्सेस मिलता है। ये इस प्लान में मिलने वाला अतिरिक्त लाभ है। इस प्लान की वैलिडीटी भी एक दिन की ही है।
अगर आप अपने फोन पर या Android TV पर Tata IPL 2024 का आनंद लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको JioCinema App की जरूरत होने वाली है। इसके अलावा आपको बेहद ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होगी। अगर आपके फोन में Wi-Fi है तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आपको एक ऐसा प्लान चाहिए होगा जो आपको ज्यादा इंटरनेट प्रदान करता हो। ऐसे में आप इन दोनों ही प्लांस की ओर देख सकते हैं।
बेनेफिट देखकर आप समझ ही गए होंगे कि आपको Jio के प्लान के साथ ही जाना चाहिए, क्योंकि इस प्लान में एयरटेल के प्लान के मुकाबले 5GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। अब एक ही कीमत में अगर आपको ज्यादा डेटा किसी प्लान में मिलता है तो जाहिर है कि आप उसी प्लान के साथ जाना चाहेंगे। हालांकि डेटा के साथ साथ Airtel का प्लान आपको जो एक्स्ट्रा बेनेफिट दे रहा है, वह अगर आपको IPL 2024 को हटाने के अलावा मिलता तो Airtel का प्लान भी इस कीमत में बेस्ट ही ऑफर कर रहा है। हालांकि IPL 2024 के लिए Jio का 49 रुपये का प्लान ही बेस्ट है।