Jio vs Airtel: सिम चालू रखने के लिए बेस्ट प्लान्स, दाम जान नहीं होगा यकीन, कई लोगों को नहीं पता

Jio vs Airtel: सिम चालू रखने के लिए बेस्ट प्लान्स, दाम जान नहीं होगा यकीन, कई लोगों को नहीं पता

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. यह यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड प्लान्स भी ऑफर करती है. हालांकि, इस मामले में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio भी पीछे नहीं है. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को कई तरह के प्लान देती हैं. इसमें बजट प्लान से लेकर ज्यादा डेटा और वैलिडिटी वाले प्लान्स भी शामिल हैं.

हालांकि, एक प्लान के मामले में Airtel अपने कंपीटिटर Reliance Jio से आगे निकलता दिखाई देता है. Reliance Jio के कई प्लान्स सालभर की वैलिडिटी के साथ आते हैं. हालांकि, इसका एक अफोर्बेडबल प्लान लगभग उतने ही दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

Airtel यूजर्स के लिए एक कम दाम वाला सालाना प्लान ऑफर करता है. इस प्लान की कीमत 1999 रुपये रखी गई है. इसमें यूजर्स को 365 दिन यानी सालभर की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर्स कॉल-डेटा और दूसरे बेनिफिट्स दिए जाते हैं. यानी ये प्लान सिम को एक्टिव रखने के लिए बेस्ट है. यहां पर आपको इस प्लान की डिटेल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Airtel का 1999 रुपये वाला प्लान

Airtel का 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को डेटा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को सालभर के लिए 24GB डेटा देता है. यानी सालभर के लिए यूजर्स को इतने डेटा में ही काम चलाना होता है. हालांकि, डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स डेटा वाउचर से रिचार्ज कर सकते हैं.

इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. कंपनी यूजर्स को एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी देती है. इससे यूजर्स लाइव टीवी या एंटरटेनमेंट वाले शो को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को फ्री हेलो ट्यून भी दिया जाता है. यानी कम डेटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए यह काफी अफोर्डेबल प्लान है. महीने का लगभग 167 रुपये ही उन्हें खर्च करने होते हैं.

Reliance Jio का प्लान

Reliance Jio के बेस्ट अफोर्डेबल प्लान की बात करें तो यह 1899 रुपये का आता है. यह एयरटेल के प्लान से 100 रुपये सस्ता जरूर लग सकता है लेकिन इसकी वैलिडिटी 336 दिन की होती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 24GB डेटा और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा कंपनी के कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ आता है. अगर ज्यादा डेटा का इस्तेमाल यूजर्स के पास नहीं है तो यूजर्स इस प्लान के साथ जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo