Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी के कई प्लान्स यूजर्स के बीच लोकप्रिय है. पिछले साल Reliance Jio का 666 रुपये वाला प्लान यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था. इस बजट फ्रेंडली प्लान के साथ यूजर्स को वॉयस कॉल और डेटा की सुविधा मिल जाती थी. हालांकि, जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ने के बाद इसके बेनिफिट्स में बदलाव आया है.
टैरिफ बढ़ने से पहले Reliance Jio का 666 रुपये वाला प्लान यूजर्स के लिए डेटा-कॉल का सहील मिक्स्चर था. लेकिन, अब इसकी वैलिडिटी कम हो गई है. इससे यह यूजर्स के लिए थोड़ा महंगा पड़ता है. हालांकि, पुराने बेनिफिट्स अब भी उपलब्ध हैं, लेकिन इसके लिए आपको 799 रुपये खर्च करने होंगे. यानी पहले जो बेनिफिट्स 666 रुपये में मिलते थे उसके लिए आपको अब 799 रुपये खर्च करने होंगे.
आगे बढ़ने से पहले Reliance Jio के 666 रुपये वाले प्लान के पहले और बाद के बेनिफिट्स देख लें. इससे आपको आइडिया हो जाएगा कि टैरिफ हाइक के बाद इसमें कितना बदलाव आया है. इससे बाद आप अपने लिए बेस्ट प्लान का चुनाव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
पहले कंपनी के 666 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और 1.5GB डेली डेटा शामिल थाय साथ ही, यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता था. अब यह सारे बेनिफिट्स 799 रुपये वाले प्लान में शिफ्ट हो गए हैं.
हालांकि, Reliance Jio के इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा. कंपनी की नई पॉलिसी के अनुसार, Jio से 5G लेने के लिए अब कम से कम 2GB डेली डेटा वाला प्लान चाहिए.
अब 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटकर 70 दिन हो गई है. यानी पहले से 14 दिन या दो हफ्ते कम. इसमें 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. लेकिन, इसके साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा. इसके अलावा कोई प्रीमियम OTT का सब्सक्रिप्शन भी नहीं दिया जाता है.
रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता