Jio के नए रिचार्ज प्लान में हैं कनफ्यूज़ तो एक ही जगह देखें नई कीमतों की लिस्ट
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 1 दिसंबर से अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों को 21% तक बढ़ा दिया है। जियो (Jio) से पहले एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) भी अपने प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) के दाम बढ़ा चुके हैं। अगर आप भी जियो (Jio) के नए रिचार्ज प्लांस के दामों में कनफ्यूज़ हैं तो यह पूरी लिस्ट आपके ज़रूर काम आएगी।
Jio Rs 666 Prepaid Plan
Jio के Rs 666 वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में 84 दिन की वैधता मिल रही है। प्लान में कुल 126GB डाटा मिल रहा है। आप इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। डेली डाटा (daily data limit) लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है। प्लान में जियो ऐप्स (Jio Apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 18GB रैम वाला गेमिंग फोन Asus ROG Phone 5 Ultimate आज से आया सेल में, कहां है उपलब्ध
Jio Rs 719 Prepaid Plan
अब बात करें Jio के अगले रिचार्ज प्लान (recharge plan) की तो यह Rs 719 में आता है और इस प्लान में भी 84 दिन की अवधि मिलती है। हालांकि इस प्लान में आप हर दिन 2GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं और यह डेली डाटा (daily data) खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड (internet speed) 64केबीपीएस हो जाती है। इस तरह आप पूरी अवधि के लिए कुल 168GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
Jio Rs 299 Prepaid Plan
28 दिन की अवधि के लिए आने वाले इस रिचार्ज प्लान की कीमत Rs 299 है और यह अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और कुल 56GB डाटा ऑफर करता है। हर रोज़ आप 2GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान के अंदर जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
Jio Rs 479 Prepaid Plan
जियो (Jio) के Rs 479 वाले रिचार्ज में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिल रहा है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100SMS का लाभ मिल रहा है। यह प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में आप कुल 84GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही प्लान में Jio Apps का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio का धमाका रिचार्ज: भूल जाएंगे Airtel, Vi जब हर दिन मिलेगा 3GB डाटा और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस
Jio Rs 239 Prepaid Plan
अब बात करें Rs 239 के रिचार्ज प्लान की तो यह 28 दिन की अवधि के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा, प्रतिदिन 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) का लाभ मिल रहा है।
Jio Rs 199 Prepaid Plan
Rs 199 के रिचार्ज में Jio 23 दिन की वैधता देता है और आप हर दिन 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान के तहत कुल 34.5GB डाटा मिलता है और प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज़ 100SMS भी मिलते हैं। साथ ही आप जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
Jio Rs 533 Prepaid Plan
Jio के Rs 533 के रिचार्ज में 56 दिन की अवधि के लिए कुल 112GB डाटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डाटा और हर रोज़ 100SMS मिलेंगे। प्लान में कुल जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
Jio Rs 249 Prepaid Plan
प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर करने वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो यह Rs 249 की कीमत में आता है। प्लान में 23 दिन की अवधि मिलती है और यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100SMS का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vodafone वापिस लाया Rs 49 का सस्ता प्लान, लेकिन इस झोल के साथ
Jio Rs 209 Prepaid Plan
अगला रिचार्ज Rs 209 का है जो 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में हर रोज़ 1GB डाटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
Jio Rs 179 Prepaid Plan
यह रिचार्ज प्लान Rs 179 में आता है और प्लान की अवधि 24 दिन की है। प्लान के तहत हर रोज़ 1GB डाटा मिलता है और प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS का लाभी मिलता है। इसके अलावा, प्लान में जियो (Jio) ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
Jio Rs 149 Prepaid Plan
अगर आप Rs 149 का रिचार्ज करते आए हैं तो बता दें कि यह रिचार्ज अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि इस रिचार्ज की अवधि कम कर के 20 दिन कर दी गई है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डाटा और प्रतिदिन 100SMS मिल रहे हैं।
Jio Rs 601 Prepaid Plan
अब बात करें Jio के Rs 601 रिचार्ज प्लान की तो यह प्लान 28 दिन की अवधि के साथ आता है और इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में 6GB अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है। प्लान में आपको हर रोज़ 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: OnePlus फैंस को अभी करना होगा और इंतज़ार, Nord 2 CE को नहीं किया जा रहा फरवरी से पहले लॉन्च
Jio Rs 419 Prepaid Plan
Rs 419 में मिल रहा यह रिचार्ज 28 दिन की अवधि के साथ आया है और प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है। आप प्लान में कुल 84GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज़ फ्री 100 SMS का लाभ मिलता है।
Jio Rs 1199 Prepaid Plan
Jio का यह प्लान Rs 1199 में मिल रहा है। इस प्लान की अवधि 84 दिन की है और प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है। इस तरह प्लान में कुल 252GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज़ 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
नोट: Jio के अधिक रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें!