‘भारत डिजिटल की अब मातृभाषा होगी IP, जिओ IP”, ऐसा विधान रिलायन्स चेअरमन और MD मुकेश अंबानी जी ने किया. और उन्होनें डाटा की दुनिया एक ऐसा बदलाव लाया, ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया सरप्राइज हो गई. इस सेवा का मुख्य उद्देश यहीं था की, भारत के ज्यादा कीमत वाले डाटा मार्केट को कम डाटा रेट्स ने बदलना. यहाँ आपको जिओ के बारे सारी जानकारी मिलेगी.
जिओ 4G/LTE स्मार्टफोन और जिओफाय पर्सनल राउटर
रिलायन्स जिओ ने LYF ब्रांड के अंतर्गत स्मार्टफोन लाँच किए. ये भारत मिलने वाले सबसे सस्ते 4G LTE स्मार्टफोन हैै.सबसे सस्ते रिलायन्स LYF 4G/LTE स्मार्टफोन की कीमत है Rs. 2999. इस कैटेगरी मे 3 और नए डिवाइस लाँच किये गए. जिनकी किंमत Rs.3,999, Rs.4,999 और Rs.5,999 है.
साथ ही रिलायन्स जिओ ने2G और 3G डिवायसेस के लिए नए जिओ फाय पर्सनल राउटर लाँच किए जिनकी कीमत Rs. 1,999 है.
जिओ 4G नेटवर्क ऑफर्स
यहाँ आपको रिलायन्स जिओ शुरु करने बार क्या मिलने ये पता चलेगा.
जिओ 4G डाटा प्रायजिंग प्लान्स
यहा जिओ ने 10 प्लान्स बनाए है जिसमें ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने से डाटा कीमत कम होती जाएगी. केवल Rs.50 रुपए में 1GB डाटा दूनिया का सबसे सस्ता प्लान है. यहा इस प्लान की लिस्ट बताई है.
साथ ही रिलायन्स जिओ यूजर को उनका रियल टाइम डाटा यूसेज बताएगा. जिससे हर वक्त डाटा इस्तेमाल करने के बाद उनके बिल में रियल टाइम नोटिफिकेशन मिलेगा.
साथ ही छात्राओं के लिए स्पेशल प्लान्स बनाए, जिसके के लिए फोटो ID लगेगा. इसमें छात्रों को जिओ 4G नेटवर्क पर अधिकतम 25% डाटा मिलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
जिओ वायफाय हॉटस्पॉट्स
रिलायन्स जिओ पूरे देशभर में फ्री वाय-फाय हॉटस्पॉट देगें. अंबानीने कहा है की, अगले साल तक रिलायन्स जिओ स्कूल , कॉलेजेस और पब्लिक जगहों पर 1 मिलियन वायफाय हॉटस्पॉट लगाने वाले है. साथ ही भारत में 30,000 कॉलेजेस को वायफाय हॉटस्पॉट देने वाली है.
जिओ फायबर टू होम नेटवर्क
इतना करके रिलायन्स जिओ रुका नहीं. वह भारत में 100 मुख्य शहरों मे 1Gbps फायबर-टू-होम नेटवर्क देने वाले है. यह सेवा शुरु होने के सही तारीख अब तक बताई नहीं गई है, लेकिन कहा जा रहा है अगले कुछ ही महीनों मे ये सेवा शुरु हो जाएगी.
जिओ डिजिटल इंडिया स्टार्ट-अप फंड और डिजिटल इंडिया एॅप इकोसिस्टम
अंबानी ने नए डिजिटल इंडिया स्टार्टएप फंड की घोषणा की है, जो उन्होंने भारत सरकार के सामने रखी है. साथ ही जिओ भारत में शिक्षण, स्वास्थ, ग्रामीण उपजीविका और ऐसे अनेक क्षेत्रों के लिए एॅप शुरु करनेवाली है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध