Reliance Jio के पास प्लांस का खजाना मौजूद है, आप कंपनी की वेबसाईट या MyJioApp पर जाकर इन प्लांस के बारे में जानकारी ले सकते हैं। Jio के सभी प्लांस में लगभग सब कुछ मिलता है। फिर चाहे Unlimited Calling हो, Data हो या SMS आदि हों। इसके अलावा रिलायंस जियो के प्लांस में OTT Subscription भी मिलते हैं। हालांकि Jio App का एक्सेस तो लगभग सभी प्लांस के साथ मिलता ही है।
हालांकि आज हम आपको Jio के ऐसे 11 Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं जो Daily 1.5GB डेटा और unlimited calling के अलावा बहुत से अन्य बेनेफिट के साथ आते हैं। कुछ लोग इन प्लांस को पहले से इस्तेमाल कर रहे होंगे। हालांकि कुछ लोगों को आज हम प्लांस के बारे में बता चल जाने वाला है। आइए जानते है कि ये Recharge Plans किस कीमत से शुरू होते हैं और इनमें कौन कौन से बेनेफिट आपको दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Lava लॉन्च करेगा सस्ता 5G Phone, बेहद कम होगी कीमत, इस दिन है Launching
Jio के इस 199 रुपये के prepaid recharge plan में ग्राहकों को 23 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
अब प्लान में ग्राहकों को 199 रुपये में कुल 34.5Gb डेटा ऑफर किया जाता है, अगर आप इस डेटा की खपत पूरी कर लेते हैं तो इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाती है। Jio के इस प्लान के साथ ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है। हालांकि यहाँ आपको याद रखना होगा कि आपको इस प्लान के साथ JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। इसे आपको अलग से ही खरीदना होगा।
इस प्लान की बात करें तो Jio का यह प्लान 239 रुपये की कीमत में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी के लिए डेली 1.5GB डेटा ऑफर करता है। प्लान में ग्राहकों को 100 SMS डेली और Unlimited Calling का भी एक्सेस मिलता है। प्लान में कुल 42GB डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको इसके साथ Unlimited 5G Free Data का सुविधा भी मिलती है। इसके बाद के सभी प्लांस में भी आपको यह सेवा मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: India VS England World Cup Match: paytm, Google, Zomato, Uber और Swiggy ने कुछ ऐसे मनाया जीत का जश्न
यह प्लान भी पिछले प्लान की तरह ही JioTV, JioCinema और JioCloud के एक्सेस के साथ आता है। अगर आप डेटा की पूरी खपत कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है। इस प्लान में भी JioCinema Premium का Access नहीं मिलता है, इसे आपको अलग से ही खरीदना होगा।
यह प्लान इस कीमत में आपको 1 महीने की वैलिडीटी के लिए मिलता है, यानि अगर महीना 30 दिन का है तो आपको उतनी ही वैलिडीटी मिलेगी, हालांकि अगर महीना 31 दिन का है तो आपको उतनी ही वैलिडीटी मिलने वाली है। प्लान के साथ Unlimited Calling, 100 SMS डेली और 1.5GB डेली डेटा एक्सेस की सुविधा मिलती है।
यह Reliance Jio Plan भी ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस फ्री में मिलता है। हालांकि अगर आप इस प्लान में मिलने वाला डेटा खर्च कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है। यहाँ आपको इस प्लान के साथ Unlimited 5G Data का भी एक्सेस मिलता है। याद रखने वाली बात यह है कि इस प्लान के साथ JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है।
इस प्लान के बारे में आपको बता देते हैं कि यह प्लान JioSaavn Pro से लैस है। इसके अलावा प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी के लिए 42GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
यह प्लान भी JioTV, JioCloud और JioCinema के एक्सेस के साथ आता है। इस प्लान में भी आपको Unlimited 5G data का एक्सेस मिलता है, साथ ही JioCinema premium इस प्लान के साथ नहीं आता है। प्लान में डेटा को खर्च कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड मात्र 64Kbps ही रह जाती है।
यह भी पढ़ें: Honor 90 5G: अब ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे World Class 200MP कैमरा वाला ये तगड़ा फोन, देखें कहाँ मिलेगा
इस प्लान की खास बात यह है कि यह प्लान 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ आता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। Reliance Jio के इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है, यानि प्लान में कुल 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में ही सभी कुछ वैसा ही है जैसा आपको हम पिछले प्लांस में बता चुके हैं।
इस प्लान में भी ग्राहकों को 84GB डेटा डेटा मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में 56 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में भी पिछले प्लान के जैसे सभी बेनेफिट मिलते हैं। हालांकि Disney+ Hotstar का एक्सेस आपको इस प्लान में नहीं मिलता है।
यह प्लान भी 56 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में आपक्कों JioSaavn Pro का एक्सेस मिलता है। प्लान में कुल डेटा लगभग 84GB के आसपास है, यानि इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 Daily SMS भी फ्री में मिलते हैं। इस प्लान के साथ भी Jio Apps का एक्सेस और Unlimited 5G Data Access मिलता है। डेटा की पूरी खपत कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड मात्र 64Kbps ही रह जाती है।
इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। डेली 1.5GB डेटा वाला यह प्लान कुल 126GB डेटा ऑफर करता है, इस डेटा को खर्च कर लेने के बाद ग्राहकों को इंटरनेट स्पीड में 64Kbps की गिरावट नजर आने वाली है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। पिछले प्लान की तरह ही इस प्लान में भी आपको Jio Apps का फ्री एक्सेस और Unlimited 5G Deta मिलता है।
यह भी पढ़ें: Diwali से कुछ दिन पहले Jio का बड़ा धमाका, लॉन्च कर दिया ये सस्ता 4G Phone, कमाल के हैं स्पेक्स
इस प्लान में ग्राहकों को Jio Apps के साथ ही JioSaavn Pro का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में 126GB कुल डेटा के साथ लगभग 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में भी डेली 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलते हैं। यह SMS आपको डेली दिए जाते हैं। यह प्लान भी Unlimited 5G Data एक्सेस के साथ आता है।
यह प्लान 3 महीने के Disney+ Hotstar Access के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान में भी इस वैलिडीटी के लिए 126GB कुल डेटा मिलता है। इस प्लान में भी डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि यह प्लान भी Unlimited Calling और 100 SMS डेली के साथ आता है।
इस प्लान में भी Jio Apps का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा अगर आप डेटा का इस्तेमाल करके इसे खत्म कर देते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है। यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान में भी ग्राहकों को Unlimited 5G Data मिलता है। यहाँ याद रखने वाली बात यह है कि इस प्लान में JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है।
Reliance Jio के इस प्लान में 336 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 504GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO 12, iQOO 12 Pro में होंगे ये धमाकेदार स्पेक्स और फीचर, इंटरनेट पर लीक हुए हुई जानकारी
Plan में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है। हालांकि अगर आप इंटरनेट को पूरा खर्च कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है। प्लान में Unlimited 5G Data मिलता है। यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान में JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है, यह आपको अलग से लेना होगा।