एक रिचार्ज में चलेंगे 3-3 सिम, Jio के ये फैमली प्लान कमाल! देखें साल 2025 के मोबाइल प्लान

एक रिचार्ज में चलेंगे 3-3 सिम, Jio के ये फैमली प्लान कमाल! देखें साल 2025 के मोबाइल प्लान

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. यूजर्स को यह तरह के प्लान ऑफर करती है. Reliance Jio के कई प्लान के साथ यूजर्स को काफी बेनिफिट्स भी मिलते हैं. लेकिन, कंपनी ऐसे भी कई प्लान ऑफर करती है जिसमें एक रिचार्ज पर पूरी फैमली के सिम काम करेंगे. हम आपको ऐसे ही दो प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.

Reliance Jio के पोस्टपेड प्लान के साथ फैमली प्लान आता है. इस साल अभी तक कंपनी ने प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब साल 2024 वाला प्लान ही अभी भी उपलब्ध है. इन प्लान के साथ प्राइमरी सिम के अलावा यूजर्स एडिशनल सिम पर भी डेटा और कॉल बेनिफिट्स ले सकते हैं. यानी दो अलग-अलग रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं होगी.

Jio के फैमली प्लान के साथ यूजर्स को कई सिम इस्तेमाल करने के बाद भी एक ही बिल मिलेगा. इन सिम का इस्तेमाल फैमली, फ्रेंड्स या साथ काम करने वाले कर सकते हैं. इस पर कोई रोक नहीं है. इस साल Jio के दो फैमली प्लान 449 रुपये और 749 रुपये के बारे में आपको बता रहे हैं. ये प्लान्स पूरे भारत में सभी Jio यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

Reliance Jio का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

Jio का 449 रुपये वाला फैमली पोस्टपेड प्लान 3 एडिशनल फैमली सिम के साथ आता है. प्रत्येक एडिशनल फैमली सिम को एक्टिवेट करने पर प्रति माह 150 रुपये का खर्च आएगा. प्राइमरी सिम यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन और 75GB मंथली डेटा मिलता है. डेटा लिमिट के बाद, यूजर्स उपयोग किए गए प्रति अतिरिक्त GB डेटा के लिए 10 रुपये के हिसाब से चार्ज दे सकते हैं.

एडिशनल फैमली सिम पर भी वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, डेटा हर महीने केवल 5GB ही मिलेगा. एडिशनल बेनिफिट्स में अनलिमिटेड 5G, JioCinema, JioTV और JioCloud सहित Jio ऐप शामिल हैं.

Reliance Jio का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

Reliance Jio का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी फैमली पोस्टपेड प्लान है. इस प्लान के साथ यूजर्स एडिशनल 3 फैमली सिम ले सकते हैं. सिम एक्टिवेट करने पर प्रति सिम 150 रुपये महीने का खर्च आएगा. इस प्लान के साथ 100GB डेटा मिलता है. इसके बाद प्रति GB डेटा के लिए 10 रुपये एडिशनल चार्ज लिया जाता है.

इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन भी शामिल हैं. अतिरिक्त सिम कार्ड होल्डर या सेकेंडरी सिम कार्ड होल्डर्स को वॉइस कॉलिंग और SMS भी मिलते हैं. लेकिन फिर से डेटा का लाभ 5GB प्रति माह तक लिमिटेड है. इस प्लान के साथ एडिशनल बेनिफिट्स Netflix (बेसिक), Amazon Prime Lite, JioTV, JioCinema और JioCloud हैं. इसके साथ अनलिमिटेड 5G भी ऑफर किया जाता है.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo