Jio यूजर्स की हो गई मौज! इन प्लांस में मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग, SMS और बहुत कुछ, कीमत देख चौंक जाएंगे
देश में सबसे लोकप्रिय टेलिकॉम ऑपरेटर, Reliance Jio अपने ग्राहकों को 500 रुपए के अंदर कई सारे रिचार्ज प्लांस ऑफर करता है, जिनमें यूजर्स की जरूरतों के अनुसार अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS शामिल होते हैं। तो टैरिफ बढ़ने के बाद भी अगर आप 2025 में 5G डेटा, कॉलिंग और मनोरंजन वाले प्लांस तलाश रहे हैं, तो ये रहे आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शंस, जो आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।
Jio का 198 रुपए वाला प्लान
यह किफायती जियो प्लान 14 दिनों के लिए हर रोज 2GB 5G डेटा ऑफर करता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा यहाँ यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioCloud का फ्री सब्स्क्रिप्शन और सक्षम ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाता है।
Jio का 349 रुपए वाला प्लान
यह प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है, जिसके साथ आपको हर दिन 2GB 5G डेटा मिलता है। ग्राहक इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS पा सकते हैं। इसमें भी तीनों जियो ऐप्स और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा शामिल है।
यह भी पढ़ें: OMG! 50 रुपए से कम वाले प्लांस में इतना सारा डेटा, Airtel यूजर्स की तो निकल पड़ी, देखें सभी बेनेफिट
Jio का 399 रुपए वाला प्लान
जियो के 399 रुपए वाले प्लान के तहत ग्राहक 28 दिनों के लिए 2.5GB डेली डेटा पा सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा जियो ऐप्स और 5G डेटा भी दिया जाता है।
Jio का 448 रुपए वाला प्लान
अगर आप 2GB प्रतिदिन और 5G डेटा के साथ मनोरंजन भी चाहते हैं, तो आप 448 रुपए वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड रहता है और SonyLIV, Zee5 और अन्य जैसे 12 OTT ऐप्लिकेशंस का फ्री एक्सेस ऑफर करता है। इसी के साथ इस पैक में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
Jio का 449 रुपए वाला प्लान
अगर आप एक हेवी डेटा यूजर हैं, तो आप 449 रुपए का प्रतिमाह वाला प्लान चुन सकते हैं। यह प्लान हर रोज 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS ऑफर करता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
लेकिन अगर आपको 5G डेटा की जरूरत नहीं है, तो Jio के पास कई सारे 4G प्लांस भी मौजूद हैं जिन्हें 500 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है। इनमें 189 रुपए, 249 रुपए, 299 रुपए वाले और अन्य प्लांस शामिल हैं। ये प्लांस 28 दिनों की वैलीडिटी और डेटा ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Aashram 4 समेत इन मूवी और वेब-सीरीज की टल गई थी डेट, अब इस साल रिलीज के लिए तैयार, देखें पूरी लिस्ट
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile