Reliance Jio, Airtel और BSNL के पास हैं कुछ कमाल के प्लान्स, देखें कितना बड़ा फायदा ऑफर करते हैं ये प्लान

Reliance Jio, Airtel और BSNL के पास हैं कुछ कमाल के प्लान्स, देखें कितना बड़ा फायदा ऑफर करते हैं ये प्लान
HIGHLIGHTS

ब्रॉडबैंड/Broadband कनेक्टिविटी/Connectivity की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए कई विकल्प मौजूद हैं

Reliance Jio, Airtel, BSNL और अन्य कई प्लान ऑफर करते हैं, जिसमें सभी प्राइस रेंज में बेनिफिट्स मिलते हैं

यहां हम बड़े सेवा प्रदाताओं के कुछ लोकप्रिय प्लान्स/Plans के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं, अगर आप सबसे शानदार ब्रॉडबैंड/Broadband प्लान्स/Plans की तलाश में हैं तो आपको खोज यहाँ ख़त्म होने वाली है

ब्रॉडबैंड/Broadband कनेक्टिविटी/Connectivity की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। Reliance Jio, Airtel, BSNL और अन्य कई प्लान ऑफर करते हैं, जिसमें सभी प्राइस रेंज में बेनिफिट्स मिलते हैं। यहां हम बड़े सेवा प्रदाताओं के कुछ लोकप्रिय प्लान्स/Plans के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं, अगर आप सबसे शानदार ब्रॉडबैंड/Broadband प्लान्स/Plans की तलाश में हैं तो आपको खोज यहाँ ख़त्म होने वाली है, क्योंकि हम आपको कम कीमत से लेकर हर श्रेणी में कुछ सबसे बेस्ट प्लान्स/Plans के बारे में बताने वाले हैं, जो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री कॉलिंग भी ऑफर करते हैं: आइये जानते हैं इन ब्रॉडबैंड/Broadband प्लान्स/Plans के बारे में…! यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना

JioFiber Rs 399 monthly plan

यह सबसे सस्ता JioFiber प्लान है जो वर्तमान में उपलब्ध है। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। बेनिफिट्स में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है।

JioFiber Rs 699 monthly plan

Reliance Jio के 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता

JioFiber Rs 999 monthly plan

यह 150Mbps का अनलिमिटेड डेटा प्लान है। यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग और कुछ ओटीटी सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलते हैं।

JioFiber Rs 1,499 monthly plan

Reliance Jio के 1,499 रुपये के प्लान में 300Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा है। प्लान में ओटीटी सेवाओं की मुफ्त सदस्यता शामिल है।

JioFiber Rs 2,499 monthly plan

2499 रुपये के इस JioFiber JioFiber प्लान को एक महीने की वैलिडिटी के साथ लिया जा सकता है और इसमें 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ओटीटी सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यह भी पढ़ें:  Jio यूजर्स एक बार करेंगे ये रिचार्ज तो सैकड़ों दिन की हो जाएगी टेंशन खत्म, देखें कमाल के ऑप्शन

JioFiber Rs 3,999 monthly plan

JioFiber प्लेटिनम (JioFiber Platinum) का 1Gbps प्लान कुछ ओटीटी सेवाओं के सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित डेटा और कॉलिंग प्रदान करता है।

Airtel Broadband Rs 499 Basic monthly plan

सबसे सस्ते एयरटेल ब्रॉडबैंड/Broadband प्लान की कीमत 499 रुपये है और यह 40Mbps पर अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Wynk म्यूजिक और शॉ अकादमी तक पहुंच प्रदान करता है।

Airtel Broadband Rs 799 Standard Plan

एयरटेल ब्रॉडबैंड/Broadband स्टैंडर्ड प्लान (Airtel Broadband Rs 799 Standard Plan) 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स भी मिलेंगी।

Airtel Broadband Rs 999 Entertainment monthly plan

एंटरटेनमेंट प्लान 200Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इसमें लोकप्रिय ओटीटी सेवाओं की सदस्यता भी शामिल है। इसे भी पढ़ें: Festival सीज़न का मज़ा हो जाएगा दोगुना, जब इतने सस्ते में आए ये साउंडबार बढ़ाएंगे एंटर्टेंमेंट

Airtel Broadband Rs 3,999 Infinity monthly plan

यह सबसे महंगा ब्रॉडबैंड/Broadband प्लान है जो एयरटेल फिलहाल ऑफर कर रहा है। इन्फिनिटी प्लान (Airtel Broadband Rs 3,999 Infinity monthly plan) 1Gbps तक की स्पीड ऑफर करता है और इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है। इसमें ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

BSNL Bharat Fiber Rs 449 monthly plan

बीएसएनएल के इस अनलिमिटेड प्लान में 30Mbps पर अनलिमिटेड डेटा शामिल है। प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स भी मिलती हैं। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

BSNL Bharat Fiber Rs 599 monthly plan

599 रुपये के बीएसएनएल भारत फाइबर प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ 60Mbps की स्पीड मिलती है।

BSNL Bharat Fiber Rs 799 monthly plan

इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा, 3300GB तक हाई-स्पीड, 100Mbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना

BSNL Bharat Fiber Rs 999 monthly plan

यह एक अनलिमिटेड प्लान है जिसमें 200Mbp स्पीड पर 3300GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है। डेटा कोटा पोस्ट करें, असीमित डाउनलोड के साथ गति 2 एमबीपीएस तक कम हो जाती है। यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स भी मिलेंगी।

BSNL Bharat Fiber Rs 1277 monthly plan

1,277 रुपये का प्लान 200Mbps तक की स्पीड से 3300GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है जिसके बाद अनलिमिटेड डाउनलोड और अपलोड डेटा के साथ स्पीड घटकर 15Mbps हो जाती है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है। आइये जानते हैं सभी प्लान्स (Plans) के बारे में जो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से लॉन्च किये गए हैं, विस्तार से…! 

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo