Jio के 84 दिन की वैलिडीटी वाले फाडू प्लान क्या बन रहे हैं BSNL के रास्ते का रोड़ा! चेक करें प्लान के बेनेफिट और प्राइस

Updated on 10-Jan-2025
HIGHLIGHTS

हम जानते है कि पिछले साल जुलाई महीने में अपने Tariff Plans के दाम बढ़ाने के Jio की ओर से कई बेहतरीन रिचार्ज प्लांस को पेश किया है।

इन प्लांस में किफायती प्लांस से लेकर बेहतरीन बेनेफिट वाले प्लांस भी शामिल हैं।

Reliance Jio के पास कई 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले रिचार्ज प्लांस हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, और यह अपने ग्राहकों को गिफ्ट देने और नए नए बेनेफिट देने के लिए जानी जाती है। इस समय कंपनी के पास देश का सबसे बड़ा सब्स्क्राइबर बेस है। हालांकि, पिछले साल जुलाई में टैरिफ प्लांस के दाम बढ़ाने के बाद से कंपनी को ग्राहकों का कुछ घाटा हुआ है, ऐसे में BSNL को बड़ा फायदा मिला है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी ने इसके बाद कुछ नए नए रिचार्ज प्लांस को पेश करके अपने ग्राहकों को एक बार फिर से कुछ संतुष्टि प्रदान की है। कंपनी ने अपने 49 करोड़ ग्राहकों को नए नए प्लांस देकर अपने साथ जोड़े रखा है। रिलायंस जियो ने एक बड़ा दांव अपने लंबी यानि 84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लांस को लॉन्च करके खेला है, इस कदम से बीएसएनएल जो एक समय पर अचानक से बढ़ना शुरू हुई थी, कहीं न कहीं जियो एक बार फिर से उसके रास्ते में रोड़े पैदा कर रहा है। आइए जानते है कि Jio के पास ऐसे कौन से रिचार्ज प्लांस हैं जो वाकई दमदार हैं।

84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लांस की बड़ी रही लोकप्रियता

हमने देखा हैं कि Reliance Jio के पास अलग अलग वैलिडीटी, अलग अलग बेनेफिट और अलग अलग प्राइस वाले बहुत से प्लांस आते हैं। हालांकि, ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी के 84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लांस इस समय कुछ ज्यादा ही प्रसिद्धि पर हैं। इन प्लांस के साथ कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट ग्राहकों को इनकी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आइए जानते है कि कंपनी के पास इस श्रेणी में कौन से प्लांस हैं और इनमें आपको कैसे लाभ मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन को घर ले जाएँ 22,500 रुपये में, 32,000 रुपये के आसपास है असल प्राइस

Jio का 1799 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी के साथ डेली 3GB डेटा का लाभ मिलता है, यह प्लान इन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो ज्यादा डेटा के साथ आने वाले प्लान इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Netflix का Subscription भी दिया जा रहा है, जो इस प्लान को ज्यादा ही शानदार प्लान बना देता है। प्लान में आपको Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS डेली और Jio Apps का एक्सेस मिलता है।

Jio Recharge Plans के लिए क्लिक करें!

Jio का 1199 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में आपको Jio Apps का एक्सेस भी मिलता है। प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको JioCinema का एक्सेस भी मिलता है।

Jio का 1299 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। यह प्लान आपको डेली 2GB डेटा का लाभ भी दे रहा है। प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ साथ अन्य ऊपर बताए गए दो प्लांस की तरह ही Unlimited 5G डेटा का लाभ भी मिलता है। यह प्लान भी Netflix के एक्सेस के साथ आता है।

Jio का 1049 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में भी ग्राहकों को 2GB डेली डेटा के साथ Unlimited Calling का लाभ मिलता है। इस प्लान के साथ भी आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ मिलता है। यह प्लान OTT पसंद करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है। इस प्लान में आपको Sony LIV, ZEE5 और Jio TV और JioCinema का एक्सेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro बनाम POCO X6 Pro: देखें एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने हैं अलग, आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट?

Jio का 1029 रुपये वाला प्लान

Jio के इस प्लान के साथ भी आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling और इसके अलावा Amazon Prime Lite का भी एक्सेस मिलता है।

Jio का 1028 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है, इतना ही नहीं, प्लान में आपको Swiggy One Lite का एक्सेस भी दिया जा रहा है।

Jio का 949 रुपये का प्लान

JIo के इस प्लान में भी ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी दी जा रही है, इस प्लान भी ग्राहकों को 2GB डेली डेटा के साथ Unlimited Calling का लाभ देता है। इस प्लान में आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है।

Jio का 799 रुपये वाला प्लान

Jio के इस प्लान में आपको 799 रुपये की कीमत में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके अलावा आपको प्लान में 1.5GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है।

Jio का 859 रुपये की कीमत वाला प्लान

Jio के इस रिचार्ज के साथ आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इस प्लान में सभी नेटवर्क पर आपको फ्री कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है, इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का लाभ भी अलग से दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है।

Jio का 889 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में भी 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। यह प्लान फ्री कॉलिंग के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। प्लान में आपको Jio Saavn pro के साथ साथ JioCinema का भी एक्सेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: Big Boss Grand Finale: आखिरकार आ गई डेट, इस दिन होगी विनर की घोषणा, कस कर बांध लें कुर्सियों की पेटी

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :