Realiance Jio VS Vodafone Idea: कौन सी कंपनी का प्लान बना देगा ये वीकेंड मसालेदार, देखें बेस्ट OTT Plan

Realiance Jio VS Vodafone Idea: कौन सी कंपनी का प्लान बना देगा ये वीकेंड मसालेदार, देखें बेस्ट OTT Plan

यदि आप अलग से OTT Subscription खरीदना नहीं चाहते हैं, तो आपके पास एक इन्हें किसी भी रिचार्ज प्लान के साथ उसी पैसे में प्राप्त करने का एक बढ़िया मौका होता है। आइए जानते है कि आपको Reliance Jio और Vodafone idea के किन प्लांस के साथ फ्री में OTT Subscription मिलता है। इसके अलावा यहाँ आप यह भी जाने वाले हैं कि आखिर किस प्लान को आपको सस्ते में ज्यादा बेनेफिट के साथ खरीदना चाहिए। अगर आप इस वीकेंड को मसालेददार बनाना चाहते हैं तो नई नई फिल्मों और शोज को देखना चाहते हैं, फिर चाहे यह देशी हों या विदेशों, इन प्लांस के साथ आप इस वीकेंड देख सकते हैं।

  • आइए जानते है कि आखिर Reliance Jio और Vodafone idea के पास ऐसे कौन से प्लांस हैं जो आपके इस वीकेंड को शानदार बना देने वाले हैं।

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन प्लांस के साथ आपको केवल OTT Subscription ही नहीं, इसके अलावा आपको अन्य बहुत से बेनेफिट भी मिलते हैं, आपको किसी भी अन्य प्लान में मिलते हैं जो OTT के साथ नहीं आते हैं, जैसे इन प्लांस में आपको डेटा से लेकर SMS और Free Calling का लाभ भी मिलता है।

  • आइए Reliance Jio और Vodafone Idea के कुछ सबसे बेस्ट प्लांस पर नजर डालते हैं जो OTT Subscription के साथ आते हैं।

Reliance Jio के OTT के साथ आने वाले प्लांस

  • अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आइए आपको बताते है कि आपके लिए कौन से प्लांस बेस्ट होने वाले है।

Reliance Jio का 1029 रुपये के प्राइस वाला प्लान

इस प्लान के साथ ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में अन्य सभी बेनेफिट जैसे, Unlimited Calling, 100 SMS डेली और 2GB डेली डेटा भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ ग्राहकों को Amazon Prime Video Mobile Edition का एक्सेस मिलता है। प्लान में आपको JioCinema और JioTV के के अलावा JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

  • आइए अब Reliance Jio के एक अन्य प्लान के बारे में जानते हैं जो OTT बेनेफिट के साथ ही आता है।

Reliance Jio का 1049 रुपये वाला OTT Plan

रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडीटी भी 84 दिन की है। प्लान में आपको 2GB डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। हालांकि, प्लान के साथ ग्राहकों को SonyLIV, ZEE5, JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है। इस प्लान के साथ भी आप अपने इस वीकेंड को मसालेदार बना सकते हैं। SonyLIV पर आप Tanaav Season 2 के सभी एपिसोड देख सकते हैं।

  • इसके अलावा भी एक अन्य प्लान Reliance Jio के पास है जो आपको Netflix का एक्सेस प्रदान करता है, आइए इस प्लान के बारे में भी जानते हैं।

Reliance Jio का 1299 रुपये वाला OTT Plan

रिलायंस जिओ के पास एक अन्य प्लान के तौर पर 1299 रुपये का प्लान भी है। इस प्लान में आपको 84 दिन के लिए Unlimited Calling के अलावा 100 SMS डेली और 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Netflix Mobile का Subscription भी आपको दिया जा रहा है, इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस आपको इस प्लान के साथ मिलता है। यह प्लान भी अपने आप में एक बेहतरीन प्लान है, जो ज्यादा डेटा और अन्य कई बेनेफिट के अलावा OTT लाभ आपको देता है।

  • जानकारी के लिए बता देते है कि इन सभी प्लांस के साथ आपको जो डेटा दिया जा रहा है, वह तो दिया जा रहा है।
  • इसके अलावा आपको इन सभी प्लांस में Unlimited 5G डेटा का भी लाभ मिलता है।
  • इसका मतलब है कि आप इन प्लांस में मिलने वाला 4G डेटा के अलावा 5G नेटवर्क में आने पर Unlimited 5G फ्री डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब हम आपको Vodafone idea के Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं जो OTT Subscription के साथ आते हैं। इन प्लांस में आपको अन्य बेनेफिट के अलावा अच्छी खासी वैलिडीटी भी मिलती है, आइए अब Vodafone Idea के प्लांस की डिटेल्स लेते हैं।

Vodafone Idea का 1198 रुपये की कीमत वाला OTT Plan

अगर आप Netflix पर Sector 36 को इस वीकेंड देखने का प्लान बना रहे है या आप Kalki को Hindi में देखना चाहते हैं तो आपके पास Netflix Free में उपलब्ध करवाने वाला ये बेहतरीन और सस्ता रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में आपको 1198 रुपये की कीमत में डेली 2Gb डेटा मिलता है। इसमे Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इसके अलावा भी इस प्लान में अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं।

  • Vodafone Idea के इस प्लान में आपको Weekend Data Rollover की सुविधा मिलती है।
  • इसके अलावा इस प्लान में आपको 12AM से 6AM तक अनलिमिटेड डेटा एक्सेस भी मिलता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में आपको हर महीने 2GB डेटा बैकअप भी मिलता है।
  • आप इन सभी सुविधाओं का लाभ Vi App से मिलने वाला है।
  • इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको इन सभी बेनेफिट के साथ Vodafone Idea की ओर से Netflix Basic का एक्सेस मिलने वाला है।
  • आप इसके माध्यम से 70 दिनों के लिए अपने TV और Mobile पर Netflix का आनंद ले सकते हैं।

Vodafone Idea का 1599 रुपये का OTT Plan

इस प्लान में भी आपको अन्य बेनेफिट जैसे 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में Netflix का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा जिन भी बेनेफिट के बारे में हमने पिछले प्लान मे जिक्र किया है। वह सभी आपको इस प्लान में भी मिलते हैं।

Reliance Jio और Vodafone Idea: OTT प्लान्स की तुलना
प्लान कीमत वैधता डेटा अन्य बेनेफिट्स OTT सब्सक्रिप्शन
Reliance Jio 1029 ₹1029 84 दिन 2GB डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली Amazon Prime Video Mobile Edition, JioCinema, JioTV, JioCloud
Reliance Jio 1049 ₹1049 84 दिन 2GB डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली SonyLIV, ZEE5, JioTV, JioCinema, JioCloud
Reliance Jio 1299 ₹1299 84 दिन 2GB डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली Netflix Mobile, JioTV, JioCinema, JioCloud
Vodafone Idea 1198 ₹1198 70 दिन 2GB डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली Netflix Basic
Vodafone Idea 1599 ₹1599 84 दिन 2.5GB डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली Netflix, सभी पिछले बेनेफिट्स

निष्कर्ष

इन प्लान्स के माध्यम से आप इस वीकेंड को एंटरटेनिंग बना सकते हैं। Reliance Jio के पास अधिक ऑप्शन और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ साथ बेहतरीन डेटा बेनेफिट्स हैं, जबकि Vodafone Idea के प्लान्स भी आकर्षक हैं, खासकर अगर आप Netflix के शौकीन हैं, उनके लिए कंपनी के पास इन प्लांस के तौर पर बेस्ट और सस्ते ऑप्शन हैं। आप इन प्लांस के साथ अपने इस वीकेंड को अपने पसंदीदा शो और फिल्मों के साथ शानदार बना सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo