हम जानते है कि Mukesh Ambani की Reliance Jio इस समय देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। कंपनी के पास नए नए रिचार्ज प्लांस का एक बड़ा बेड़ा है। हालांकि, अगर आप 2025 में किसी प्लान को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी भी एक बड़ी लिस्ट आ चुकी है। इस लिस्ट में आपकी सहूलियत के अनुसार रिचार्ज प्लांस को रखा गया है। अगर आप Jio के ग्राहक हैं तो आपको ये प्लांस बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाले हैं।
इन प्लांस में आपको 1GB डेटा से लेकर 3GB तक डेली डेटा के अलावा लंबी वैलिडीटी से लेकर कम वैलिडीटी और सभी तरह के अन्य बेनेफिट के साथ OTT बेनेफिट भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में जियो के सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे सभी रिचार्ज प्लांस शामिल हैं। आइए अब 2025 की जियो रिचार्ज प्लांस की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
रिलायंस जियो रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!
अगर आप एक नॉर्मल और कम डेटा के साथ कम वैलिडीटी पसंद करने वाले ग्राहक हैं, या आपको हर महीने या कुछ दिन में एक नए प्लान को खरीदना रास आता है तो आपको जियो का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान 209 रुपये वाला रिचार्ज खरीद लेना चाहिए, यह प्लान 22 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसके अलावा Jio के पास 28 दिन की वैलिडीटी के लिए 249 रुपये वाला प्लान भी है। दोनों ही रिचार्ज प्लांस में ग्राहकों को जियो की ओर से 1GB डेली डेटा दिया जा रहा है, इन प्लांस में अनलिमिटेड कॉलिंग और JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
अगर आप 1GB डेटा से कुछ ज्यादा डेटा को इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Jio के पास 1.5GB डेटा वाले भी रिचार्ज प्लान हैं। इस लिस्ट में कंपनी के पास 18 दिन की वैलिडीटी वाले एक रिचार्ज प्लान है जो 199 रुपये में आता है। इस रिचार्ज के साथ आपको 27GB डेटा मिलने वाला है। हालांकि इसके अलावा एक अन्य ऑप्शन के तौर पर आपके पास एक महीने की कैलंडर वैलिडीटी वाला प्लान भी है। इसकी कीमत 319 रुपये है। हालांकि, अगर आप लंबी वैलिडीटी चाहते हैं तो आप 84 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान ले सकते हैं, जो 799 रुपये में आता है। इस प्लान में आपको JioSaavn Pro का सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
अगर आप एक ऐसे यूजर हैं इससे भी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कंपनी के पास 2GB डेली डेटा वाले प्लान भी हैं। इस कड़ी में कंपनी के पास 198 रुपये का प्लान है जो 14 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है, इसके अलावा कंपनी के पास एक अन्य प्लान के तौर पर 349 रुपये का प्लान है, जो 28 दिन की वैलिडीटी के साथ मिलता है। हालांकि, इन दोनों ही प्लांस में आपको Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी दिया जा रहा है। अगर आप OTT Subscription के साथ आने वाले प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप 1299 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं, जो 2GB डेली डेटा और Netflix एक्सेस के साथ आता है।
अगर आप बेहद ही ज्यादा डेटा को इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपके लिए भी कंपनी के पास कई रिचार्ज प्लांस हैं। आप 28 दिन की वैलिडीटी वाला 399 रुपये का प्लान ले सकते हैं, इसमें 2.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा आप 1799 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं, जो 3GB डेली डेटा के साथ 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसमें आपको OTT एक्सेस भी मिलता है। आपको इसमें Netflix Basic का एक्सेस भी मिलने वाला है। इन सभी प्लांस में आपको Unlimited 5G का एक्सेस भी मिलता है।
अगर आप अलग से डेटा लेकर अपना काम चलाना चाहते हैं तो कपानी पास कई डेटा बूस्टर पैक भी हैं। यह आपको अलग अलग कीमत में मिल जाने वाले हैं। इनकी शुरुआत 51 रुपये से होती है और यह 151 रुपये तक जाते हैं। इन प्लांस में आपको अलग से जियो का 4G डेटा मिल जाने वाला है।