Tariff Hike के बाद यह है Reliance Jio, Airtel का Vodafone idea का नया सबसे किफायती मंथली प्लान, देखें इसके बेनेफिट

Tariff Hike के बाद यह है Reliance Jio, Airtel का Vodafone idea का नया सबसे किफायती मंथली प्लान, देखें इसके बेनेफिट

Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea की ओर से Mobile Tariff Hike की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में अब इन सभी कंपनी के पास सबसे सस्ता या सबसे किफायती Prepaid Plan कौन सा होने वाला है। इसकी जानकारी आ चुकी है। आज हम इसी प्लान के बारे में चर्चा करने वाले हैं। तीनों ही कंपनी के पास यह प्लान एक ही कीमत में मौजूद है। इस प्लान को ग्राहक 199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि अब आपको Prepaid Recharge के लिए कम से कम 199 रुपये देने होंगे? आइए जानते है कि तीनों ही कंपनी अपने इस प्लान में अब क्या क्या ऑफर करने वाली हैं।

3, 4 जुलाई से बढ़ने वाले हैं Reliance Jio, Airtel और Vi के Tariff Price

हम जानते हैं कि Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel की ओर से यह घोषणा कर दी गई है कि तीनों ही कंपनी अपने Prepaid और Postpaid Recharge Plans की कीमत को लगभग 25% तक बढ़ा देने वाली हैं। नई Recharge कीमतें 3 जुलाई से Reliance Jio और Airtel के ग्राहकों के लिए इसके अलावा 4 जुलाई से Vodafone Idea के ग्राहकों के लिए बढ़ जाने वाली हैं। ऐसे कंपनी का किफायती मासिक प्लान कौन सा होने वाला है इसकी चर्चा करना तो बनता है। आइए इन प्लान में तीनों ही कंपनियों की ओर से क्या ऑफर किया जाने वाला है, जानते हैं।

Reliance Jio का 199 रुपये का मासिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान

आपको बता देते है कि Reliance Jio की ओर से अभी तक सबसे सस्ते मासिक प्लान के तौर पर 155 रुपये का प्लान ऑफर किया जा रहा था, हालांकि 3 जुलाई यानि कल से इस प्लान की कीमत को 44 रुपये बढ़ा दिया जाने वाला है। इसके बाद यह मासिक प्लान ग्राहकों को 199 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। हालांकि कीमत में बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन बेनेफिट अभी भी इस प्लान में वैसे ही होने वाले हैं, जैसे पहले थे। आइए इस प्लान के बेनेफिट जानते हैं।

असल में, Reliance Jio के 199 रुपये के मासिक (सबसे किफायती) रिचार्ज प्लान में अभी भी आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलने वाली है। इसके अलावा प्लान में 2GB डेटा ऑफर किया जाने वाला है। यहाँ जानकारी के लिए बता देते है कि यह डेटा केवल 4G डेटा ही होने वाला है। अगर आपको 5G डेटा चाहिए तो आपको किसी भी हालत में 2GB डेली डेटा वाले प्लान को खरीदना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको केवल और केवल 4G डेटा से ही संतुष्ट होना होगा। इसके अलावा इस प्लान में 300 SMS का लाभ भी मिलता है।

  • Reliance Jio के 199 रुपये के प्लान में 28 दिन के लिए 2GB 4G डेटा मिलने वाला है।
  • प्लान में 300 SMS के साथ Unlimited Calling का लाभ मिलेगा।
  • 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 2GB डेली डेटा वाले किसी प्लान को खरीदना होगा।

Airtel का 199 रुपये का मासिक किफायती रिचार्ज प्लान

Airtel की ओर से इस रिचार्ज प्लान को अभी तक केवल और केवल 179 रुपये की कीमत में ऑफर किया जा रहा था, हालांकि अब यह प्लान 199 रुपये की कीमत में सबसे किफायती मासिक प्लान के तौर पर जाना जाएगा। आइए इस रिचार्ज प्लान के बेनेफिट जानते हैं।

  • Airtel के प्लान में Unlimited Calling का लाभ मिलता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में भी 2GB डेटा ही फूल वैलिडीटी के लिए ऑफर किया जा रहा है।
  • प्लान में 100 SMS डेली का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडीटी भी 28 दिन की है।
  • इस प्लान को कॉल और SMS के लिए अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें कम इंटरनेट के अलावा बहुत सारे Text SMS का लाभ मिलता है।

Vodafone Idea का 199 रुपये का मासिक Prepaid Plan

Vodafone Idea की ओर से भी सबसे सबसे मासिक किफायती प्लान के तौर पर दोनों ही अन्य एयरटेल और Jio के प्लांस से मैच करने वाला ही एक प्लान सामने रखा है। इस प्लान में हूबहू Jio Plan जैसे ही बेनेफिट मिलते हैं। आइए इन्हें एक बार जान लेते हैं।

  • Vodafone Idea के इस प्लान में 28 दिन के लिए 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।
  • प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है।
  • Vodafone Idea के इस प्लान में 300 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है।
  • यह प्लान हूबहू 199 रुपये के Jio Plan से मेल खाता है।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo