OMG! फ्री में मिलेगा Netflix के कॉन्टेन्ट का एक्सेस, कर लें ये छोटा सा काम

Updated on 29-Nov-2024

Vodafone Idea की ओर से अपने कुछ Prepaid Recharge Plans के साथ Netflix का Subscription Free में दिया जाता है। ऐसा भी कह सकते है कि Vi (Vodafone Idea) के पास भारत में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस हैं जो Netflix प्रदान करते हैं। आपको बता देते हैं कि Vi की ओर से आपको केवल 998 रुपये की कीमत में एक Netflix Prepaid Plan मिल जाने वाला है। हालांकि अन्य कंपनियों की ओर से इस प्लान को 1099 रुपये की कीमत में दिया जा रहा है, इसका मलतब है कि Vi की ओर से ग्राहकों को लगभग लगभग 100 रुपये की कम कीमत में आपको रिचार्ज प्लान दिया जा रहा है।

किन यूजर्स को मिलता है ये रिचार्ज प्लान

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Vi के Gujarat और Maharashtra के ग्राहकों के लिए ये प्लान नहीं मिलता है, हालांकि कंपनी की आधिकारिक वेबसइट पर इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसके स्थान पर ये ग्राहकों 1099 रुपये का प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको 998 रुपये के प्लान के ही सभी बेनेफिट मिलते हैं। इसके अलावा बाकी जगह के ग्राहक इस प्लान को सस्ते में इस्तेमाल कर सकते हैं, और Netflix का लाभ ले सकते हैं।

आइए अब जानते हैं कि 998 रुपये के रिचार्ज प्लान में Vi की ओर से आपको क्या क्या दिया जाता है। क्या ये रिचार्ज प्लान आपके लिए Netflix के साथ आने वाला बेस्ट प्लान कहा जा सकता है, इसके बेनेफिट देखकर ही इसका पता लगाया जा सकता है। आइए अब इस प्लान के बारे में डीटेल में जानते हैं।

Vi के 998 रुपये के रिचार्ज में क्या मिलता है?

यहाँ आपको बात देते है कि इस प्लान के साथ सबसे पहले तो कंपनी की Netflix Subscription 70 दिनों के लिए दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली मिल रहे हैं। इसके अलावा प्लान की वैलिडीटी भी 70 दिन की है। यह प्लान एक बेहतरीन बेनेफिट पैक्ड रिचार्ज है।

यह प्लान अपने आप में एक बेहतरीन प्लान है, हालांकि अगर आप कुछ ज्यादा डेटा चाहते हैं। ऐसे में आप एक अन्य प्लान को ले सकते हैं जो Netflix Basic के एक्सेस के साथ आता है। आइए इस रिचार्ज के बारे में भी जानते हैं।

Vi का 1399 रुपये का रिचार्ज प्लान

इस रिचार्ज प्लान में जैसे ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करते हैं तो आपको दिखाई देता है कि OTT Recharge Plans सेक्शन में यह प्लान सबसे नीचे आपको नजर आता है। इस प्लान की कीमत 1399 रुपये है। ये प्लान भी आपको Netflix का एक्सेस प्रदान करता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में 84 दिन के लिए Netflix का Subscription Free में मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling, 2.5G डेली डेटा, 100 SMS रोजाना और 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

इतना ही नहीं, यह प्लान Hero Unlimited Benefits भी प्रदान करता है। इस प्लान में Binge All Night, Weekend Data Rollover आदि की भी सुविधा मिलती है।

सस्ते में मिल रहा है Vi का ये महंगा प्लान

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जब मैं Vi की आधिकारिक साइट पर इन रिचार्ज प्लांस की जांच करने के लिए गया तो मैंने देखा कि यहाँ एक बैनर चल रहा है, जिसमें लिखा है कि आप 1449 रुपये के प्लान को इस समय 1399 रुपये में खरीद सकते हैं। अब हमारा पिछला प्लान भी 1399 रुपये का ही था तो मैंने सोचा चलिए आपको इस प्लान के बारे में भी बता देते हैं जो अब आपको 50 रुपये सस्ता मिल रहा है।

आइए इस रिचार्ज में आपको क्या मिल रहा है ये जानते हैं, हालांकि इसके पहले बता देते है कि यह रिचार्ज प्लान आपको Vi App से ही लेना होगा, तभी आपको यह 50 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर आप इस प्लान को कंपनी की साइट या अन्य किसी थर्ड पार्टी एप से रिचार्ज करते हैं तो आपको ये डिस्काउंट नहीं मिलने वाला है।

1449 रुपये के प्लान में क्या मिलता है?

इस प्लान की कीमत 1449 रुपये है, हालांकि इसे 50 रुपये के डिस्काउंट के साथ आप इसे Vi App से केवल 1399 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले लाभ देखते हैं तो पता चलता है कि यह एक दमदार रिचार्ज प्लान है और इसमें आपको 30GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। प्लान में Unlimited Calling भी मिलती है। इसके अलावा यह प्लान आपको 180 दिन की वैलिडीटी के लिए रोजाना 1.5GB डेटा भी प्रदान करता है। इसके अलावा इस प्लान में डेली 100 SMS का लाभ भी मिलता है।

ये रिचार्ज प्लान Vi Hero Unlimited benefits भी प्रदान करता है। इस प्लान में Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delight के लाभ मिलते हैं। ये प्लान अपने बेनेफिट से आपको लुभा सकता है, हालांकि इसमें आपको OTT लाभ नहीं मिलते हैं। अगर आप एक आम यूजर हैं जो OTT आदि से ज्यादा सरोकार नहीं रखते हैं तो आपके लिए ये प्लान बेस्ट होने वाला है, साथ ही अगर इसकी कीमत में कमी के साथ आपको यह मिल जाए तो इससे अच्छी बात हो ही नहीं सकती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :